Page Loader
शेयर बाजार में अगले सप्ताह आ रहे 5 IPO, 3 कंपनियां होंगी सूचीबद्ध 
शेयर बाजार में अगले सप्ताह 5 IPO पेश किए जाएंगे (तस्वीर: एक्स/@shagunmakin)

शेयर बाजार में अगले सप्ताह आ रहे 5 IPO, 3 कंपनियां होंगी सूचीबद्ध 

May 18, 2025
12:23 pm

क्या है खबर?

भारतीय शेयर बाजार में अगले सप्ताह निवेशकों को कमाई कराने के लिए 5 नए आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) आने वाले हैं। इनमें 2 नए मेनबोर्ड IPO- बोराना वीव्स और बेलराइज इंडस्ट्रीज शामिल हैं, जबकि 3 नए लघु एवं मध्यम उद्यम (SME) IPO- विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, डार क्रेडिट, यूनिफाइड डेटा-टेक शामिल हैं। दूसरी तरफ 3 कंपनियां शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने जा रही हैं। इससे पिछले सप्ताह गिरावट के साथ बंद हुए संसेक्स और निफ्टी में बढ़त मिलने की उम्मीद है।

मेनबोर्ड IPO

कितनी होगी मेनबोर्ड IPOs के शेयरों की कीमत?

कपड़ा बनाने वाली कंपनी बोराना वीव्स का IPO 20 मई को खुलेगा और 22 मई को बंद होगा। इसके जरिए 144.89 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य है। इसके शेयर की कीमत 10 रुपए रखी गई है। बेलराइज इंडस्ट्रीज का IPO 21 मई को पेश होगा, जबकि 23 मई को बंद हो जाएगा। इसके जरिए कंपनी की लगभग 2,150 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। ये इश्यू पूरी तरह से फ्रेश होगा, जिसकी फेस वैल्यू 5 रुपए रखी गई है।

SME IPO

ये SME कंपनियां ला रहीं IPO  

विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का IPO भी 20 मई पेश होगा और 23 मई को बंद होगा। इसके जरिए लगभग 40.66 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। डार क्रेडिट IPO 21 मई को खुलेगा और 23 मई को बंद हो जाएगा। इसकी साइज 25.66 करोड़ रुपए है और शेयर की कीमत 10 रुपए रखी गई है। इसके अलावा यूनिफाइड डेटा-टेक IPO 22-26 मई तक खुला रहेगा। इसकी साइज 144.47 करोड़ रुपए और 52.92 लाख शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए होगी।