कम सैलरी वाले लोगों के लिए बेस्ट हैं ये क्रेडिट कार्ड
कैशलेस पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड शानदार विकल्प है। कई कंपनियां अलग-अलग जरूरतों के लिए अलग-अलग क्रेडिट कार्ड जारी करती हैं। अपनी जरूरत के हिसाब से क्रेडिट कार्ड का चुनाव करना आपके पैसे बचा सकता है, लेकिन कई बार यह मुश्किलें भी खड़ी कर देता है। खासतौर से उन लोगों के लिए जिनकी आमदनी कम होती है। आज हम आपको वे पांच क्रेडिट कार्ड बताने जा रहे हैं जो कम आमदनी वाले लोगों के लिए सबसे सही रहेंगे।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का SimplyCLICK क्रेडिट कार्ड
अगर आपकी सैलरी कम है तो आपके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का SimplyCLICK क्रेडिट कार्ड अच्छा विकल्प है। इसकी सालाना फीस 499 रुपये और रिन्यूल चार्ज भी 499 रुपये है। वेलकम गिफ्ट के तौर पर इसमें 500 रुपये का अमेजन वाउचर मिलता है। इससे एक्सक्लूसिव पार्टनर के साथ 100 रुपये की शॉपिंग करने पर 10 रिवार्ड प्वाइंट, दूसरी जगह से 100 रुपये की शॉपिंग करने पर 5 रिवार्ड प्वाइंट और रेगुलर परचेजिंग पर एक रिवार्ड प्वाइंट मिलता है।
ICICI का प्लेटिनम चिप क्रेडिट कार्ड
ICICI का यह क्रेडिट कार्ड भी कम सैलरी वाले लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है। इसकी ज्वाइनिंग फीस 199 रुपये और एनुअल फीस महज 99 रुपये है। इसमें कार्ड होल्डर को पेबैक रिवार्ड प्वाइंट्स के साथ बैंक से जु़ड़े रेस्टोरेंट में 15 प्रतिशत डिस्काउंट, एक प्रतिशत सरचार्ज वेवर और एक साल में 50,000 से ज्यादा के खर्च पर एनुअल फीस की छूट आदि सुविधाएं मिलती हैं।
HDFC का मनीबैक क्रेडिट कार्ड
अगर आपकी आमदनी थोड़ी है तो आप HDFC का मनीबैक क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के पर अच्छे रिवार्ड्स मिलते हैं। इसकी ज्वाइनिंग और एनुअल फीस 500-500 रुपये है। हर 150 रुपये की ऑनलाइन पेमेंट पर कार्डहोल्डर को चार रिवार्ड प्वाइंट और बाकी पेमेंट पर 2 रिवार्ड प्वाइंट मिलेंगे। इन प्वाइंट्स को इकट्ठा कर कैशबैक के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें ग्राहक को एक प्रतिशत फ्यूल सरचार्ज की भी छूट मिलती है।
यस बैंक का प्रोस्पेरिटी रिवार्ड प्लस क्रेडिट कार्ड
यस बैंक का यह क्रेडिट कार्ड भी एक अच्छा विकल्प है। इसमें पहले साल के लिए 350 रुपये की मेंबरशिप फीस और 350 रुपये की रिन्यूल फीस है। इसमें हर 100 रुपये की ऑनलाइन पेमेंट में 3 रिवार्ड प्वाइंट और दूसरी पेमेंट में 2 रिवार्ड प्वाइंट मिलते है। साथ ही इसमें शॉपिंग, डाइनिंग, ट्रैवल, EMI, फ्यूल सरचार्ज, वेलनेस सर्विस आदि पर कई ऑफर मिलते हैं। इन ऑफर का फायदा उठा आप अपने पैसे बचा सकते हैं।
HDFC का भारत कैशबैक क्रेडिट कार्ड
कम सैलरी वाले लोगों के लिए यह क्रेडिट कार्ड अच्छे विकल्पों में से एक है। इसकी ज्वाइनिंग और रिन्यूल फीस 500-500 रुपये है। हालांकि, इसमें शॉपिंग और दूसरी ट्रांजेक्शन पर रिवार्ड प्वाइंट नहीं मिलते हैं, लेकिन रेलवे टिकट बुकिंग, तेल भरवाने, राशन का सामान और बिल पेमेंट, रिचार्ज, EasyEMI, PayZapp, और SmartBUY पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलता है। साथ ही फ्यूल सरचार्ज पर एक प्रतिशत की छूट मिलती है।