शेयर बाजार: अगले सप्ताह आएंगे 13 नए IPO, जानिए कौन-कौन-सी कंपनी करेंगी पेश
भारतीय शेयर बाजार में आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) को लेकर तेजी आ रही है और 9 सितंबर से शुरू होने वाला नया सप्ताह निवेशकों के लिए काफी अहम होगा। इस दौरान उनकी कमाई कराने के लिए 13 IPO आ रहे हैं। इनमें से 4 इश्यू मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं, जिनमें बजाज हाउसिंग फाइनेंस IPO भी शामिल है। इस IPO का लंबे वक्त से इंतजार किया जा रहा है। इसके अलावा आने वाले सप्ताह में 8 कंपनियों के शेयर लिस्ट होंगे।
ये कंपनियां लाएंगी नया IPO
बजाज ग्रुप की कंपनी का IPO 9 सितंबर को ओपन होगा और 11 सितंबर को क्लोज होगा। इसके जरिए कंपनी 6,560 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। यह शेयर 16 सितंबर को लिस्ट होगा और प्राइस बैंड 66-70 रुपये प्रति शेयर है। इसके अलावा क्रॉस लिमिटेड और टॉलिन्स टायर्स भी 9 सितंबर को ही अपना IPO जारी करेगी, जबकि पीएन गाडगिल ज्वैलर्स का शेयर 10 सितंबर को आएगा। इनके अलावा SME सेगमेंट की 9 कंपनियां भी अपने IPO ला रही हैं।
8 कंपनियों के शेयरों की होगी लिस्टिंग
नए पब्लिक इश्यू जारी होने के साथ आने वाले सप्ताह में गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग, जेयम ग्लोबल फूड्स और नेचरविंग्स हॉलिडेज सहित 8 कंपनियों के शेयरों की BSE, NSE पर लिस्टिंग भी होगी। पेंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स की एक रिपोर्ट में कहा कि भारतीय IPO बाजार का माहौल आशाजनक बना हुआ है। साथ ही उसने अनुमान लगाया है कि घरेलू कंपनियां अगले 12 महीनों में इसके माध्यम से 1.50 लाख करोड़ रुपए से अधिक जुटा सकती हैं।