यामाहा करेगी अपनी लाइनअप का विस्तार, अगले हफ्ते ला सकती है इलेक्ट्रिक स्कूटर समेत अपडेटेड मॉडल्स
क्या है खबर?
जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी यामाहा भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने वाली है। कंपनी 9 जनवरी को देश में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है।
साथ ही कंपनी अपने मौजूदा लाइनअप में उपलब्ध यामाहा रे ZR 125 और फसीनो मॉडल को नए रंग में उतारने की योजना बना रही है। इसके अलावा कंपनी अपनी MT-03 और R3 बाइक के भी नए वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है।
आइये इस बारे में जानते हैं।
इलेक्ट्रिक स्कूटर
अगले हफ्ते कंपनी उतारेगी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर
फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि अगले हफ्ते कंपनी अपना कौन-सा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि यामाहा अपना E01 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है, जिसे पिछले साल शोकेस किया गया था।
इसमें 4.9kWh का नॉन-रिमूवेबल बैटरी पैक है, जिसकी अनुमानित रेंज 104 किलोमीटर है। यह स्कूटर 3 चार्जिंग विकल्पों के साथ आता है और इसकी कीमत करीब 1 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
स्कूटर
अपने स्कूटरों को भी अपडेट करेगी कंपनी
वर्तमान में भारतीय बाजार में यामाहा सफेद, बैंगनी और नीले रंग में यामाहा रे ZR 125 और फसीनो मॉडल की बिक्री नहीं करती है।
ऐसे में कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी अपने इस दोनों स्कूटरों में कुछ नए रंगों के विकल्प शामिल कर अपनी बिक्री को बढ़ाने की योजना भी बना रही है।
इन दोनों मॉडलों में 125cc Fi हाइब्रिड एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल होता है, जो 8.2 PS की अधिकतम पावर जनरेट करती है।
बाइक्स
इन बाइक्स को भी मिल सकता है रेसिंग वेरिएंट
यामाहा वर्चुअल इवेंट में MT-03 और R3 बाइक को नए रेसिंग वेरिएंट में उतार सकती है। कंपनी ने पिछले महीने ही इन दोनों बाइक्स को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है।
इनमें 321cc, ट्विन-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 41.4ps की पावर देता है। R3 के लिए टॉर्क 29.5Nm और MT-03 में 29.6Nm है। इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा है।
R3 की कीमत 4.64 लाख रुपये और MT-03 की 4.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
यामाहा इस साल प्रीमियम मिडिलवेट सेगमेंट में 3 नई बाइक लाने की योजना बना रही है। इस साल यामाहा R7, MT-07 और MT-09 बाइक लॉन्च की जाएंगी। कंपनी ने एक डीलरशिप इवेंट में इसकी पुष्टि की थी।
बता दें कि R7, MT-07 और MT-09 बाइक में 689cc, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन ट्विन इंजन दिया जा सकता है और इनकी कीमत 8-10 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
MT-09 998cc का इंजन मिलेगा और इसकी कीमत 13 लाख रुपये के आस-पास होगी।