Page Loader
यामाहा की कस्टम डिजाइन रेसर बाइक FZ-X का हुआ अनावरण
यामाहा की नई बाइक FZ-X

यामाहा की कस्टम डिजाइन रेसर बाइक FZ-X का हुआ अनावरण

लेखन अभिषेक
Jul 24, 2021
05:04 pm

क्या है खबर?

वाहन निर्माता कंपनी यामाहा मोटर्स ने अपनी न्यू डिजाइन्ड बाइक यामाहा FZ-X के डिजाइन का खुलासा किया है। इस मॉडल को कस्टमाइज FZ-X चैलेंज के तहत कई ऑटो डिजाइनर्स और कस्टम वर्कशॉप के लिए बनाया गया है। डिजाइनिंग के लिए कई सारी इंट्रीस में से यामाहा ने पुणे स्थित ऑटोलॉग डिजाइन फर्म से पीले रंग की कैफे रेसर एडिशन बाइक को स्वीकार किया है। बाइक को रेट्रो डिजाइन किया गया है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में।

डिजाइन

आकर्षक स्पोर्टी डिजाइनर लुक

यामाहा ने अपनी इस नई स्पोर्ट बाइक को यलो-ब्लैक कलर स्कीम के साथ, गोल आकार की हेडलाइट, अपडेटेड हेडलैंप फेयरिंग और एक स्लोपिंग फ्यूल टैंक के द्वारा डिजाइन किया गया है। इसके अलावा इसमें यामाहा के दूसरे मॉडल्स की तरह ही अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट, चौड़े हैंडलबार और ऑल-LED लाइटिंग सेटअप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही बाइक को डिजाइनर एलॉय व्हील से लैस किया गया है। इसका व्हील बेस 1,330 मिलीमीटर और कुल वजन 139 किलोग्राम है।

जानकारी

बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाला दमदार इंजन

बाइक में B-S मानकों वाला 149cc का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड मोटर इंजन दिया गया है जो कि 7,250rpm पर 12.2 हॉर्सपावर से 5,500rpm पर 13.3Nm का टार्क उत्पन्न करता है। इसमें 5-स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है।

सुरक्षा

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

यामाहा की इस बाइक में राइडर की सुरक्षा के पूरे पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बाइक के दोनों पहियों में सिंगल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा बेहतर रोड हैंडलिंग को सुनिश्चित करने के लिए कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम फीचर की सुविधा दी गई है। सस्पेंशन ड्यूटी को बेहतर बनाने के लिए बाइक के सामने वाले हिस्से में टेलिस्कोपिक फ्रोक्स और पीछे वाले हिस्से में 7-स्टेप प्रीलोडेड अडजेस्टबल मोनो शॉक यूनट मौजूद है।

जानकारी

इस कीमत में उपलब्ध होगी यह बाइक

यामाहा आने वाले कुछ हफ्तों में बाइक का प्रोटोटाइप मॉडल लॉन्च कर सकती है। बाइक के स्टैंडर्ड मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 1.16 लाख रुपये और इसके ब्लूटूथ संस्करण की एक्सशोरूम कीमत 1.19 लाख रुपये है।