यामाहा ने FZ-S V3 को नए मैट ब्लैक कलर के साथ आकर्षक लुक में उतारा
क्या है खबर?
यामाहा ने अपनी FZ-S V3 बाइक को मैट ब्लैक रंग में रीलॉन्च किया है।
यह कलर ऑप्शन केवल इस बाइक के स्टैंडर्ड वेरिएंट में ही मिलेगा, जिसके मैट रेड और डार्क मैट ब्लू विकल्प पहले से उपलब्ध हैं।
इसका डीलक्स वेरिएंट मैटेलिक ब्लैक, मैटेलिक ग्रे और मेजेस्टी रेड शेड्स में आता है।
नए कलर को सिल्वर फिनिश से आकर्षक लुक दिया गया है।
जापानी कंपनी ने कुछ समय पहले मैट ब्लैक रंग को अपनी बाइक्स में बंद कर दिया था।
इंजन
मौजूदा मॉडल के समान ही मिलता है पावरट्रेन
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने इसमें नया कलर देने के अलावा दूसरा बदलाव नहीं किया है।
इसमें पहले जैसा 2V हेड 149cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 7,250rpm पर 12.2bhp की पावर और 5,500rpm पर 13.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
इस बाइक में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, 7-स्टेप एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक, चौड़ा हैंडलबार, सिंगल-चैनल ABS के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक मिलता है।
इसकी कीमत भी अन्य कलर वेरिएंट के समान करीब 1.21 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।