यामाहा R3 और MT-03 जल्द देगी दस्तक, मिलेंगे ये फीचर
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता यामाहा भारत में दिसंबर में अपनी R3 और MT-03 बाइक को लॉन्च कर सकती है। कंपनी पूरे देश में अपने 200 ब्लू स्क्वायर प्रीमियम डीलरशिप के माध्यम से इन बाइक्स की बिक्री करेगी। डीलरशिप को इन मॉडल्स की आपूर्ति दिसंबर के मध्य तक शुरू हो जाएगी। बता दें, बाइक निर्माता ने अप्रैल में विभिन्न डीलरशिप्स पर मल्टी-सिलेंडर फुली-फेयर्ड बाइक R3 और R7 के साथ नेकेड MT-03, MT-07 और MT-09 को शोकेस किया था।
इन सुविधाओं के साथ आएंगी बाइक्स
यामाहा R3 और MT-03 इनके बड़े सुपरस्पोर्ट और नेकेड स्ट्रीटफाइटर मॉडल्स जैसी ही दिखती हैं, लेकिन इनमें अत्याधुनिक सुविधाओं को जोड़ा गया है। दोनों ही लेटेस्ट बाइक्स में ड्यूल LED हेडलैंप, LED इंडिकेटर्स, LED टेललैंप के साथ LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की सुविधा मिलेगी। सस्पेंशन के लिए ट्रैवल के साथ KYB अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक यूनिट होगी, जबकि ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में और रियर में डिस्क ब्रेक के साथ ड्यूल-चैनल ABS मिलने की संभावना है।
ऐसा होगा बाइक्स का पावरट्रेन
यामाहा R3 और MT-03 में 321cc, ट्विन-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 42ps की पावर देता है। R3 के लिए टॉर्क 29.5Nm और MT-03 में 29.6Nm है। इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा है। R3 की कीमत करीब 3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी, जबकि MT-03 की कीमत इससे करीब 20,000 रुपये कम हो सकती है। R3 का मुकाबला TVS अपाचे RR 310 से होगा, वहीं MT-03 का KTM ड्यूक 390 को टक्कर देगी।