
यामाहा और रिवर बना रहीं नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कब देगा दस्तक
क्या है खबर?
यामाहा ने भारतीय स्टार्टअप रिवर के साथ मिलकर अपना पहला वैश्विक इलेक्ट्रिक स्कूटर विकसित कर रही है, जिसका कोडनेम RY01 है।
स्कूटर का उत्पादन जुलाई से सितंबर के बीच जापान, अमेरिका और यूरोप में यामाहा की वैश्विक इंजीनियरिंग टीमों द्वारा रिवर के साथ मिलकर किया जाएगा।
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता ने परियोजना का स्वामित्व खुद के पास रखा है, जबकि इंजीनियरिंग, रिसर्ज एंड डवलपमेंट (R&D), पावरट्रेन, बैटरी एकीकरण और विनिर्माण की जिम्मेदारियां रिवर को सौंपी गई हैं।
प्लेटफॉर्म
रिवर इंडी के समान होगा प्लेटफॉर्म
यामाहा इलेक्ट्रिक स्कूटर संभवतः रिवर इंडी के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा, जो इसके पावरट्रेन और बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (BMS) को साझा करेगा।
इसकी एक अलग डिजाइन भाषा होगी, जो यामाहा के स्पोर्टी डिजाइन भाषा के अनुरूप होगी।
इसका निर्माण भारत में रिवर द्वारा किया जाएगा और वैश्विक स्तर पर निर्यात भी होगा। 2023 में इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च के साथ रिवर ने प्रदर्शन, विश्वसनीयता और डिजाइन के लिए एक मजबूत प्रतिष्ठा बनाई है।
तैयारी
रिवर करेगी यामाहा की रणनीति में सहयोग
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए यामाहा भी जल्द से जल्द इस सेगमेंट में उतारने की तैयारी कर रही है।
रिवर का बेंगलुरु में प्लांट यामाहा की गुणवत्ता और उत्पादन मानकों के अनुकूल है, जो उसकी रणनीति को पूरा करने में सहायक होगा।
कंपनी की मंशा RY01 को इसी साल के अंत तक लॉन्च करने की तैयारी में है। यामाहा एक वैश्विक ईवी प्लेटफॉर्म पर भी काम कर रही है।