रेनो की कारों के लिए विंटर सर्विस कैंप शुरू, जानिए क्या मिलेगा फायदा
कार निर्माता रेनो ने अपनी गाड़ियों को सर्दी के मौसम के लिए तैयार करने के लिए विंटर सर्विस कैंप की घोषणा की है, जो 18 से 24 नवंबर तक चलेगा। सप्ताह भर चलने वाले सर्विस कैंप में 20 नवंबर से पहले माई रेनो ऐप के माध्यम से पंजीकरण करने वाले ग्राहकों के लिए अतिरिक्त 5 प्रतिशत की छूट दी जा ही है। साथ ही चुनिंदा स्पेयर पार्ट्स और एक्सेसरीज पर 15 प्रतिशत तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं।
शिविर के दौरान मिलेगा यह भी फायदा
कैंप के दौरान फ्रांसीसी कार निर्माता लेबर चार्ज पर 15 प्रतिशत और शिविर शुरू होने से एक महीने पहले खरीदी गई गाड़ियों के लिए विस्तारित वारंटी पर 10 प्रतिशत का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस शिविर में कैस्ट्रोल इंजन ऑयल रिप्लेसमेंट पर 10 प्रतिशत की बचत भी शामिल है। कंपनी वर्तमान में भारत में 3 मॉडल- रेनो क्विड, ट्राइबर और किगर बेचती है। इसके अलावा 2025 तक एक नई कॉम्पैक्ट SUV भी लॉन्च करने की योजना है।
रेनो की कारों पर मिल रही छूट
इस महीने कार निर्माता अपनी गाड़ियों पर छूट की भी पेशकश कर रही है। क्विड पर आप 73,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसकी कीमत 4.7-6.45 लाख रुपये के बीच है। साथ ही ट्राइबर पर 68,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है और कीमत 6 लाख से शुरू होकर 8.97 लाख रुपये तक जाती है। रेनो किगर पर ट्राइबर के समान ही फायदा मिल रहा है और कीमत 6-11.23 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।