क्या टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट में मिलेगा नया पावरट्रेन? चल रही टेस्टिंग
टाटा मोटर्स फेसलिफ्ट टाटा हैरियर और सफारी SUV को उतारने की तैयारी कर रही है। फिलहाल, फेसलिफ्टेड दोनों गाड़ियों की टेस्टिंग चल रही है और इन्हें इस साल के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में, दोनों SUVs को लेह-श्रीनगर हाईवे पर टेस्टिंग के दौरान स्पाॅट किया गया है। इससे लगता है कि कंपनी इन कारों के टेस्ट म्यूल की हाई एल्टीट्यूड टेस्टिंग (ऊंचाई पर परीक्षण) कर रही है।
दोनों गाड़ियों में दिया जा सकता है नया 1.5 लीटर डीजल पावरट्रेन
हैरियर और सफारी के मौजूदा मॉडल के 2.0-लीटर डीजल इंजन पर कंपनी पहले ही हाई एल्टीट्यूड टेस्टिंग कर चुकी है। संभावना है कि कार निर्माता ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किए गए नए 1.5 लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन की टेस्टिंग कर रही है, जो 168bhp का पावर और 280Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। हैरियर EV के डिजाइन से प्रेरित दोनों गाड़ियों में एक नया ग्रिल, एक प्रोजेक्टर LED हेडलैंप और LED डे-टाइम रनिंग लैंप स्ट्रिप्स दी गई है।