Page Loader
ADAS तकनीक के साथ आ रही किआ सेल्टोस, 2023 ऑटो एक्सपो में होगी लॉन्च
ADAS तकनीक के साथ आ रही है किआ सेल्टोस (तस्वीर: किआ मोटर्स)

ADAS तकनीक के साथ आ रही किआ सेल्टोस, 2023 ऑटो एक्सपो में होगी लॉन्च

लेखन अविनाश
Nov 04, 2022
11:30 am

क्या है खबर?

दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स 2023 ऑटो एक्सपो में भारत में सेल्टोस फेसलिफ्ट SUV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि वैश्विक बाजारों में कंपनी ने इस SUV को पहले ही लॉन्च कर दिया है। अपडेटेड मॉडल में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) शामिल किया गया है, जो अपनी गाड़ियों की सुरक्षा में सुधार के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। आइये इस कार के बारे में जानते हैं।

लुक

कैसा होगा नई सेल्टोस का डिजाइन?

किआ सेल्टोस के फेसलिफ्ट मॉडल में कई बदलाव किए गए हैं। ये बदलाव न सिर्फ बाहर के डिजाइन में हुए हैं बल्कि इसके केबिन में भी किए गए हैं। इसके फ्रंट में नए LED हेडलैंप, LED DRLs (डे टाइम रनिंग लाइट्स), एक नई बड़ी फ्रंट ग्रिल जो पहले से थोड़ी नीची भी होगी और एक बड़ा एयर-डैम दिया गया है। इसके अलावा रियर में रैप अराउंड LED टेललाइट भी दी गई, जो इसे आकर्षक लुक प्रदान करते हैं।

इंजन

हाइब्रिड इंजन के साथ आ सकती है नई किआ सेल्टोस

किआ सेल्टोस के मौजूदा मॉडल में तीन इंजनों का विकल्प उपलब्ध है। पहला, 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जिसमें 114hp की पावर है। दूसरा, 1.4 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन जो 138hp की क्षमता रखता है। तीसरा, 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन है जो 114hp की पावर रखता है। ये ऑटोमेटिक और मैन्युअल दोनों विकल्प में मौजूद हैं। खबरें हैं कि कंपनी इसके फेसलिफ्ट मॉडल को हाईब्रिड इंजन के साथ पेश कर सकती है।

फीचर्स

कार के केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स

किआ सेल्टोस के केबिन में नए रंग की थीम के साथ प्रीमियम अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसके फोटोज से इंटीरियर थीम के दो रंगों ऑल ब्लैक और डुअल-टोन का पता चलता है। इसमें अब पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को शामिल किया गया है। महिंद्रा XUV700 की तरह इसके डैशबोर्ड पर इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को एक ही पैनल में रखा जा सकता है। सेल्टोस के इस फेसलिफ्ट मॉडल में अपडेट की हुई UVO कनेक्टेड कार तकनीक होगी।

जानकारी

क्या होगी नई सेल्टोस की कीमत?

नई सेल्टोस की कीमतें मौजूदा मॉडल से अधिक ही रखी जाएंगी। अभी सेल्टोस की शुरुआती कीमत 10.19 लाख रुपये एक्स शोरूम है। इसके फेसलिफ्ट मॉडल की अनुमानित कीमत 11 लाख रुपये हो सकती है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

किआ सेल्टोस सेल्टोस की देश अच्छी बिक्री हो रही है। यह 10 से 15 लाख की रेंज में आने वाली बेस्टसेलिंग गाड़ियों में से एक है। कंपनी सेल्टोस की तीन लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा भी पार कर चुकी है। इस कार ने अकेले कंपनी की कुल बिक्री का 60 फीसदी हिस्सा अपने नाम दर्ज किया है। इसके अलावा कंपनी ने भारत में अपने तीन साल के सफर में पांच लाख गाड़ियों की बिक्री कर चुकी है।