Page Loader
बारिश में जरूर होना चाहिए बाइक में यह फीचर, दुर्घटना का नहीं रहेगा खतरा 
बाइक में ABS फीचर बारिश में दुर्घटना से बचाता है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

बारिश में जरूर होना चाहिए बाइक में यह फीचर, दुर्घटना का नहीं रहेगा खतरा 

Aug 25, 2024
06:21 pm

क्या है खबर?

मानसून के दौरान मोटरसाइकिल चलाना काफी मुश्किल हो जाता है। बारिश के दौरान गीली सड़क पर बाइक फिसलने का खतरा बढ़ जाता है। यही कारण है कि इन दिनों में बाइक दुर्घटना के मामले अन्य मौसम की तुलना में बढ़ जाते हैं। हम दोपहिया वाहनों में मिलने वाले एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) फीचर के बारे में बता रहे हैं, जो जान बचाने में सहायक होता है। आइये जानते हैं ABS बारिश में बाइक चलाते समय किस तरह से फायदेमंद है।

तरीका 

कैसे काम करता है ABS?

वर्तमान में आने वाली अधिकांश मोटरसाइकिल्स में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाता है। इस ब्रेकिंग सिस्टम में 3 पार्ट- इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट (ECU) किट, ब्रेक और व्हील स्पीड सेंसर शामिल होते हैं। ये तीनों पार्ट्स बाइक के पीछे वाले पहिए में लगे होते हैं। स्पीड सेंसर पहिए के लॉक-अप पर नजर रखते हैं और इसकी जानकारी ECU को भेजते हैं। यहां से मिले सिग्नल के आधार पर हाइड्रोलिक यूनिट स्पीड कम-ज्यादा कर व्हील्स को लॉक होने से रोकती है।

फायदा 

बारिश में ज्यादा रहता है बाइक फिसलने का खतरा 

ABS फीचर का फायदा हर मौसम में होता है, लेकिन बारिश में और बढ़ जाता है। इन दिनों में मोटरसाइकिल फिसलने की संभावना ज्यादा रहती है। गीली सड़क पर अचानक से कोई सामने आए जाए या पानी से भरा गड्‌ढा दिखे तो राइडर तेजी से ब्रेक लगाता है। इससे एकदम से पहिए रुकने से बाइक फिसल सकती है। ABS पहिए पूरी तरह जाम होने से रोककर उन्हें सड़क के संपर्क में बनाए रखता है, जिससे दोपहिया वाहन नहीं फिसलता है।