शार्क फिन एंटीना क्या है और गाड़ियों में क्यों होती है इसकी जरूरत?
गाड़ियों में ऐसे कई पार्ट्स होते हैं, जो दिखने में तो काफी छोटे और मामूली लगते हैं, लेकिन होते बड़े काम के हैं। शार्क फिन एंटीना एक ऐसा ही पार्ट है। इसे गाड़ी के छत के पिछले हिस्से पर लगाया जाता है। इसका काम सिर्फ गाड़ी के लुक को बढ़ाना नहीं बल्कि कुछ और होता है। आइये कार गाइड में जानते हैं कि शार्क फिन एंटीना का क्या काम है।
क्या होता है शार्क फिन एंटीना?
आपने ध्यान दिया होगा की गाड़ियों के छत पर एक मछली के पंख के आकार का छोटा-सा पार्ट लगा होगा है। इसी को शार्क फिन एंटीना कहा जाता है। यह एक तरह का एंटीना है। इसकी मदद से गाड़ी में बेहतर सिग्नल मिलता है, जिससे FM रोडियो और कनेक्टिविटी की जरूरत वाले फीचर्स अच्छे से काम करते हैं। यह वाटरपप्रूफ होता है और इसे खास ऐरोडायनामिक्स डिजाइन में बनाया जाता है ताकि तेज गति में यह टूटे नहीं।
गाड़ियों में शार्क फिन एंटीना क्या काम करता है?
कंपनियां गाड़ी को आधुनिक बनाने के लिए इनमें कई फीचर्स देती है, जो सेंसर की मदद से काम करते हैं। कार में यात्रा के दौरान कॉलिंग, इंटरनेट और रेडियो की बेहतर कनेक्टिविटी बनाने के लिए भी कई एंटीना सेंसर्स की जरूरत पड़ती है। शार्क फिन एंटीना इसी जरूरत को पूरा करता है। यह एक मल्टी-बैंड एंटीना होता है, जो FM रेडियो के साथ-साथ आपके मोबाइल में भी नेटवर्क की समस्या नहीं होने देता।
शार्क फिन एंटीना कई फायदे हैं
गाड़ियों के लिए शार्क फिन एंटीना बड़े काम का है और इसके कई फायदे हैं- यह एक हार्डवेयर पार्ट है और गाड़ियों में इसे लगाना बेहद आसान हैं। इसमें लगे टेम्परप्रूफ माउंट के जरिये इसे आसानी से लगाया जा सकता है। इनका लुक काफी आकर्षक होता है, जिस वजह से गाड़ियों में इसे लगाने के बाद गाड़ी का लुक और भी बेहतर हो जाता है। इस एंटीना की कीमत भी कम होती है।
यहां भी काम आता है शार्क फिन एंटीना
शार्क फिन एंटीना की मदद से आप यात्रा के दौरान मोबाइल में इंटरनेट, कॉलिंग और रोडियो का मजा लेते हुए अपने सफर का आनंद ले सकते हैं
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
वर्तमान में देश में ऐसी कई गाड़ियां है, जिनमें शार्क फिन एंटीना मिलता है। मारुति सुजुकी अपनी ब्रेजा, ग्रैंड विटारा, डिजायर सहित कई गाड़ियों में इस एंटीना का इस्तेमाल करती है। महिंद्रा एंड महिंद्रा भी अपनी स्कॉर्पियो, XUV300, XUV700 में शार्क फिन एंटीना का इस्तेमाल करती है। इसके अलावा बेहतर सिग्नल देने के लिए टाटा मोटर्स, होंडा, किआ एयर MG मोटर्स भी अपनी गाड़ियों में इस एंटीना का इस्तेमाल करती है।