
बाइक चलाते समय भूलकर भी ना करें ये गलतियां, खराब हो सकती हैं क्लच प्लेट
क्या है खबर?
बाइक में क्लच प्लेट्स महत्वपूर्ण पार्ट्स होता है, जो इंजन और गियरबॉक्स के बीच की कड़ी होती हैं।
इनका मुख्य काम इंजन की पावर को गियरबॉक्स तक पहुंचाना और गियर बदलते समय इंजन और गियरबॉक्स के बीच कनेक्शन को अस्थायी रूप से तोड़ना होता है।
ऐसे में क्लच प्लेट के खराब होने पर मोटरसाइकिल में कई तरह की समस्याएं पैदा होने लगती हैं।
आइये जानते हैं बाइक की क्लच प्लेट खराब होने कारण और संकेत क्या हैं।
गलती
इन गलतियों के कारण खराब होती हैं क्लच प्लेट्स
क्लच प्लेट्स में खराबी मोटरसाइकिल चलाने के दौरान की गई कुछ गलतियों के कारण भी होती हैं। लापरवाही से गियर बदलने के कारण क्लच प्लेट जल्दी खराब होती है।
हमेशा स्पीड को कम करके और पूरा क्लच दबाने के बाद ही गियर बदलना चाहिए। तेज स्पीड में अचानक से ब्रेक लगाना भी गलत है।
स्पीड कम करके क्लच का उपयोग करते हुए ब्रेक लगाना चाहिए। आधा क्लच दबाकर या क्लच दबाकर रफ्तार बढ़ाना क्लच प्लेट्स के लिए खराब रहता है।
संकेत
क्लच प्लेट्स में खराबी के मिलते हैं ये संकेत
बाइक का गियर शिफ्ट करने में आपको झटके महसूस होते हैं, तो यह संकेत होता है कि क्लच प्लेट में खराबी आ गई है।
इसमें खराबी के कारण इंजन की आवाज बदल जाती है और यह ज्यादा शोर करता है। क्लच लीवर बहुत हल्का या भारी महसूस हो रहा हो तो समझ जाए कि क्लच प्लेट्स घिस गई।
इसके अलावा दोपहिया वाहन अचानक स्लिप करने लगे या रफ्तार और माइलेज में कमी दिखे तो यह इसी तरफ इशारा करता है।