Page Loader
वोल्वो XC40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक SUV की 5 महीनों में हुई 200 कारों की डिलीवरी 
वोल्वो XC40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक SUV को जुलाई, 2022 में भारत में लॉन्च किया गया था (तस्वीर:वोल्वो)

वोल्वो XC40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक SUV की 5 महीनों में हुई 200 कारों की डिलीवरी 

Apr 11, 2023
02:52 pm

क्या है खबर?

लग्जरी कार निर्माता वोल्वो ने पिछले 5 महीनों में भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार XC40 रिचार्ज की 200 यूनिट की डिलीवरी की है। कंपनी ने देश में इसे पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया और नवंबर में डिलीवरी शुरू की थी। यह अपने सेगमेंट की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी टॉप स्पीड 180 किमी/घंटे है। वोल्वो की यह गाड़ी भारत में स्थानीय रूप से असेंबल होने वाली पहली लक्जरी इलेक्ट्रिक SUV है, जिसकी कीमत 56.90 लाख (एक्स-शोरूम) है।

खासियत 

एक बार चार्ज करने पर देती है 400 किलोमीटर की रेंज 

वोल्वो XC40 रिचार्ज में 78kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है, जो 408hp की पावर और 660Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसकी बैटरी 150kw DC फास्ट चार्जिंग यूनिट को सपोर्ट करती है, जिसकी मदद से बैटरी 33 मिनट में 10-80 फीसदी तक रिचार्ज हो जाती है। यह एक बार चार्ज करने पर 400 किलोमीटर से अधिक की रेंज देती है। बता दें, वोल्वो इस साल भारत में दूसरी EV कार वोल्वो C40 रिचार्ज लाने की तैयारी कर रही है।