केबिन में कोई छूटा तो लॉक नहीं होंगी वोल्वो कार, कंपनी ने पेश की नई तकनीक
वोल्वो ने दुनिया का पहला केबिन रडार सिस्टम विकसित किया है। इसमें रडार और कई सेंसर्स का इस्तेमाल किया गया है। यह फीचर सुनिश्चित करेगा कि अगर कार में बच्चे या पालतू जानवर अकेले हैं तो गाड़ी लॉक ना हो और वेंटिलेशन भी होता रहे। कंपनी ने इसे 'वोल्वो लीव्स नो वन बिहाइंड' (वोल्वो किसी को पीछे नहीं छोड़ती) नाम से पेश किया है। बता दें कि इस फीचर को अपकमिंग वोल्वो EX90 में शामिल किया जायेगा।
क्यों पड़ी ऐसे फीचर की जरूरत?
वोल्वो के अनुसार, अमेरिकी सरकार के आंकड़े बताते हैं कि 1998 से अब तक अमेरिका में 900 से भी ज्यादा बच्चों की मौत कार में अकेले छोड़े जाने पर ओवर हीटिंग के कारण हो चुकी है। इस वजह से कई पालतू जानवरों की भी जान जा चुकी है। कई बार कार चालक भूल जाते हैं कि उनके साथ कोई बच्चा या जानवर है और वे गाड़ी लॉक कर देते हैं। ऐसे में यह फीचर काफी महत्वपूर्ण साबित होगा।
रडार और सेंसर की मदद से बनी है यह तकनीक
बता दें कि वोल्वो का केबिन रडार सिस्टम किसी को केबिन में लॉक होने से बचाएगा। इसमें ओवरहेड कंसोल, रूफ-माउंटेड रीडिंग लैंप और कई रडार का इस्तेमाल किया गया है। ये केबिन और ट्रंक में मौजूद किसी भी चीज का पता लगा सकते हैं। साथ ही इसमें सेंसर भी है। ये सेंसर बच्चे की छोटी-छोटी हरकतों का पता लगा सकते हैं। इस सेटअप की मदद से चालक को पता चल जाएगा कि वाहन की पिछली सीट पर कोई है।
कैसे काम करेगा यह फीचर?
बता दें कि इस लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के आने के बाद अगर चालक कार को लॉक करने का प्रयास करेगा, तो रडार सक्रिय हो जायेंगे और किसी की उपस्थिति की तलाश करने लगेंगे। अगर उन्हें कुछ मिलता है, तो कार लॉक नहीं होगी और सेंटर इंफोटेनमेंट स्क्रीन पर एक संदेश प्रदर्शित होने लगेगा। इस दौरान क्लाइमेट कंट्रोल फीचर काम करता है। इस वजह से केबिन में हवा की कमी नहीं होगी और वेंटिलेशन होता रहेगा।
नवंबर में लॉन्च होगी वोल्वो EX90
भारतीय बाजार में वोल्वो XC40 और XC90 को हाइब्रिड वेरिएंट में लॉन्च करने के बाद दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी वोल्वो एक नई इलेक्ट्रिक कार EX90 की तैयारी में लग गई है। यह वोल्वो XC90 पर आधारित है और इसे 9 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। नए फीचर्स के तौर पर इसमें पावरफुल बैटरी, ADAS तकनीक और अपमार्केट केबिन मिलेगा। बता दें कि वोल्वो EX90 कंपनी की सबसे सुरक्षित कार होगी।
इन फीचर्स से लैस होगी वोल्वो की अपकमिंग EX90 कार
वल्वो की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार वोल्वो EX90 का डिजाइन काफी हद तक इसके बेस मॉडल XC90 की तरह है। हालांकि, इसमें थोड़े अपडेट किए जा सकते हैं। इसमें में 78kWh की बैटरी और 150kW की दो इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएंगी। यह फुल चार्ज होने के बाद 418 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगी। इसके केबिन में हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड सीट्स और मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है।