वोल्वो EX30 की लॉन्च से पहले दिखी झलक, प्रोडक्शन के लिए तैयार
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता वोल्वो अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक EX30 को 7 जून को वैश्विक स्तर पर लॉन्च करने के लिए तैयार है।
इससे पहले कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV के प्रोडक्शन के लिए तैयार मॉडल को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।
तस्वीरों से पता चलता है कि इस इलेक्ट्रिक कार का अधिकांश डिजाइन EX90 से उधार लिया गया है।
लुक की बात करें तो फ्रंट फेसिया को सिग्नेचर थोर हैमर जैसे LED DRLs से हाइलाइट किया गया है।
प्रोडक्शन
चीन में होगा वोल्वो EX30 का प्रोडक्शन
स्वीडिश कार निर्माता वोल्वो EX30 को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए चीन में तैयार करेगी।
साथ ही लागत कम करने के लिए कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV को छोटे बैटरी पैक के साथ पेश किया जा सकता है।
हालांकि, इसके सेफ्टी फीचर और तकनीक में किसी तरह की कटौती करने की संभावना कम है।
बता दें, कंपनी की हर साल एक नया इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने के साथ 2030 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक ब्रांड बनने की योजना है।