वोल्वो की भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री पहुंची 1,000, जानिए कौनसे मॉडल हैं शामिल
लग्जरी कार निर्माता वोल्वो ने भारत में 1,000 इलेक्ट्रिक लग्जरी कारों की बिक्री का आंकड़ा छू लिया है। कंपनी ने नवंबर, 2022 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV पेश की थी। वर्तमान में कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो में वोल्वो XC40 रिचार्ज और वोल्वो C40 रिचार्ज शामिल हैं। इनकी कुल बिक्री में 28 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। कंपनी की हर साल एक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना है और 2030 तक केवल EVs की बिक्री करने का लक्ष्य है।
वोल्वो XC40 रिचार्ज की कीमत: 54.95 लाख रुपये
जुलाई 2022 में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार वोल्वो XC40 रिचार्ज लॉन्च की थी, जो रियर-व्हील-ड्राइव (RWD) और ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। सिंगल-मोटर से संचालित RWD वर्जन 69kwh बैटरी के साथ आता है और सिंगल चार्ज में 475 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। दूसरी तरफ ड्यूल-मोटर संचालित AWD वर्जन 78kwh बैटरी से लैस है 505 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 54.95 लाख रुपये है।
वोल्वो C40 रिचार्ज की कीमत: 62.95 लाख रुपये
वोल्वो C40 रिचार्ज को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। यह 78kWh बैटरी से लैस है और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम और ड्यूल-मोटर के साथ आती है, जो 403bhp की पावर और 660Nm का टॉर्क पैदा करती है। यह 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार महज 4.7 सेकेंड में पकड़ सकती है और 180 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ती है। इलेक्ट्रिक कार 530 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है और कीमत 62.95 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।