Page Loader
वोल्वो ने अपनी इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों के बदले नाम, हटाया रिचार्ज सब-ब्रांड 
वोल्वो ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों के नाम से रिचार्ज हटा दिया है (तस्वीर: वोल्वो)

वोल्वो ने अपनी इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों के बदले नाम, हटाया रिचार्ज सब-ब्रांड 

Feb 20, 2024
05:44 pm

क्या है खबर?

लग्जरी कार निर्माता वोल्वो ने अपनी गाड़ियों के नाम में बदलाव की घोषणा की है। बड़े बदलाव के रूप में अपनी इलेक्ट्रिक कारों और प्लग-इन हाइब्रिड मॉडल लाइनअप से 'रिचार्ज' सब-ब्रांड को हटा दिया है। कंपनी ने अब तक रिचार्ज ब्रांडिंग को शुरुआती इलेक्ट्रिक मॉडल के साथ स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड मॉडल के लिए इस्तेमाल करती थी। हालांकि, अब यह नाम वैश्विक बाजारों में बोर्ड से हटा दिया जाएगा। नामों में बदलाव ICE मॉडल्स पर लागू नहीं होगा।

इलेक्ट्रिक मॉडल 

यह होगा इलेक्ट्रिक कारों का नाम 

कार निर्माता की वोल्वो XC40 रिचार्ज और वोल्वो C40 रिचार्ज SUV को अब क्रमशः EX40 और EC40 नाम से बेचा जाएगा। यह बदलाव इन मॉडल्स को कंपनी की हाल ही में लॉन्च हुई नई इलेक्ट्रिक कार EX90, EX30 और EM90 के अनुरूप बनाता है। नई नामकरण स्कीम वोल्वो के लिए सभी वैश्विक बाजारों में लागू की जाएगी। हालांकि, अभी वोल्वो कार्स इंडिया XC40 और C40 EVs के लिए मौजूदा नामों का उपयोग करना जारी रखेगी।

हाइब्रिड मॉडल 

इस नाम से जाने जाएंगे हाइब्रिड मॉडल 

वोल्वो अपने प्लग-इन हाइब्रिड मॉडल के लिए T6 या T8 बैज के साथ पेश किया जाएगा। पहले T नामकरण का उपयोग पेट्रोल मॉडल्स के लिए किया जाता था। वोल्वो ने वैश्विक बाजारों के लिए EX40 (XC40 रिचार्ज) और EC40 (C40 रिचार्ज) के लिए पावरट्रेन अपडेट की भी घोषणा की है। दोनों मॉडल्स के ड्यूल मोटर वेरिएंट के लिए एक नया परफॉर्मेंस सॉफ्टवेयर पैक मिलता है, जो 300 किलोवाट (402bhp) से 325 किलोवाट (436bhp) तक पावर बढ़ाता है।