
फॉक्सवैगन 2027 तक लॉन्च करेगी 20 इलेक्ट्रिक मॉडल, 10 इसी साल आएंगे
क्या है खबर?
फॉक्सवैगन समूह ने 2027 तक 20 इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने की घोषणा की है। 2030 तक लगभग 30 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना है।
इस साल कार निर्माता 10 नए मॉडल पेश करेगी, जिनमें से 5 वैश्विक स्तर पर दस्तक देंगे। आगामी मॉडल्स में ID. ऐरा, ID. इवो और ID. ऑरा के साथ 3 कॉन्सेप्ट वाहन शुरुआत कर रहे हैं।
ये मॉडल चीनी बाजार के लिए तैयार किए गए फुली कनेक्टेड इलेक्ट्रिक वाहनों की नई जनरेशन का प्रतिनिधित्व करेंगे।
नई तकनीक
AI से संचालित नया ADAS किया पेश
ग्रुप नाइट में फॉक्सवैगन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से संचालित एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) प्रस्तुत किया।
कैरिजोन द्वारा विकसित ऑटोमोटिव साॅफ्टवेयर CARIAD चीन में ADAS और ऑटोनोमस ड्राइविंग समाधानों के लिए उत्कृष्टता केंद्र है।
कहा जाता है कि यह सिस्टम सभी ट्रैफिक स्थितियों में अपने विशेष रूप से प्राकृतिक ड्राइविंग व्यवहार के साथ नए मानक स्थापित करेगा।
फॉक्सवैगन इस साल इस तकनीक से लैस पहला वाहन पेश करेगा। 2026 से कॉम्पैक्ट कनेक्टेड वाहनों की नई जनरेशन में जोड़ा जाएगा।
नया मॉडल
ऑडी ने चीन में उतारा पहला मॉडल
समूह की कंपनी ऑडी ने चीन में शंघाई ऑटोमोटिव इंडस्ट्री कॉरपोरेशन (SAIC) के साथ साझेदारी के तहत अपना पहला मॉडल- E5 स्पोर्टबैक इलेक्ट्रिक वाहन पेश किया है।
इसे MG IM L6 में उपयोग किए गए उन्नत डिजिटाइज्ड प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है।
ऑडी E5 महज 3.4 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसमें 100kWh का बैटरी पैक 770 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है और 10 मिनट की चार्जिंग में 370 किलोमीटर दौड़ती है।