फॉक्सवैगन दीवाली से पहले दे रही शानदार छूट पाने का मौका, क्या-क्या मिलेगा फायदा?
देश में त्योहारी सीजन से पहले वाहन निर्माता अपने पोर्टफोलियो में लाभ और छूट की पेशकश कर रहे हैं। उनमें से एक जर्मन कार निर्माता फॉक्सवैगन भी अपनी कारों की खरीद पर शानदार बचत करने का मौका दे रही है। इसके साथ ही कंपनी ने 45 दिनों के लिए स्पेशल फेस्टिवल ऑफर भी घोषणा की है। फॉक्सवैगन टिगुआन पर सबसे ज्यादा 1.85 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। साथ ही इसकी बुकिंग और टेस्ट ड्राइव पर उपहार मिलेगा।
फॉक्सवैगन टाइगुन पर छूट: 1 लाख रुपये
फॉक्सवैगन टाइगुन की खरीद पर भी ग्राहक 1 लाख रुपये तक का आकर्षक लाभ पा सकते हैं। इनमें 40,000 रुपये तक की नकद छूट के साथ 60,000 रुपये तक का एक्सचेंज और लॉयल्टी बोनस शामिल है। इसके अलावा फॉक्सवैगन वर्टस पर 80,000 रुपये तक का फायदा उठाया जा सकता है। इसमें 40,000 रुपये तक का नकद लाभ और 40,000 रुपये तक एक्सचेंज और लॉयल्टी बोनस शामिल है। दोनों की टेस्ट ड्राइव और बुकिंग पर भी निश्चित उपहार पा सकते हैं।
फेस्टिवल-ऑफर में मिलगा ये फायदा
कार निर्माता के फेस्टिवल ऑफर के तहत ग्राहक बिक्री के बाद की सर्विस पर विशेष लाभ उठा सकते हैं। इसके तहत फ्री वाहन जांच, निर्धारित किलोमीटर के लिए मुफ्त पिक-अप और ड्रॉप सुविधा, डोर-स्टेप सर्विस और रखरखाव के लिए मोबाइल सर्विस यूनिट की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा विस्तारित वारंटी पर 4,000 रुपये, ऐड ऑन वारंटी पर 4,500 रुपये, सर्विस वैल्यू पैकेज पर 2,500 रुपये, रोडसाइड असिस्टेंस पर 1,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।