Page Loader
फॉक्सवैगन ID.7 EV को मिलेगी 282hp का पावर देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर 
फॉक्सवैगन अपनी ID.7 इलेक्ट्रिक कारों में नई APP550 इलेक्ट्रिक मोटर देगी (तस्वीर: ट्विटर@vjyabhichandani)

फॉक्सवैगन ID.7 EV को मिलेगी 282hp का पावर देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर 

Apr 13, 2023
12:22 pm

क्या है खबर?

फॉक्सवैगन ने अपनी ID.7 EV को एक नई इलेक्ट्रिक मोटर APP550 के साथ उतारने की तैयारी कर रही है। यह नई इलेक्ट्रिक मोटर 282hp का अधिकतम पावर और 550Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करने में सक्षम बताई जा रही है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक मोटर को इलेक्ट्रिक कार को हाई परफॉर्मेंस और बेहतर माइलेज देने के हिसाब से डिजाइन किया है। फॉक्सवैगन के अनुसार, इस इलेक्ट्रिक मोटर को इस साल के अंत में पेश किया जाएगा।

खासियत 

नई इलेक्ट्रिक मोटर में दिया है थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम 

कार निर्माता ने कहा है कि इस मोटर में बेहतर प्रदर्शन के लिए कई बदलाव किए गए हैं। इसमें थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम दिया है, जो इलेक्ट्रिक संचालित ऑयल पंप पर निर्भर नहीं है। इस मोटर में तापमान नियंत्रित करने के लिए स्टेटर के बाहर हीट सिंक भी दिया गया है। फॉक्सवैगन का यह कदम EV कार बाजार में शीर्ष स्थान हासिल करने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है, जिस पर वर्तमान में टेस्ला का कब्जा है।