फॉक्सवैगन की गाड़ियों पर बढ़ गई छूट, जानिए अब कितना मिलेगा फायदा
क्या है खबर?
दिवाली के बाद अब नया साल आने से पहले पुराने स्टॉक को खत्म करने के लिए फॉक्सवैगन ने अपनी गाड़ियों पर दिए जा रहे ऑफर को बढ़ा दिया है।
इसके तहत आप टाइगुन, वर्टस और टिगुआन की खरीद पर बचत कर सकते हैं।
चुनिंदा वेरिएंट के लिए विशेष ऑफर कीमतों के अलावा नकद छूट, एक्सचेंज बोनस या स्क्रैपेज बोनस और लॉयल्टी बोनस का लाभ दिया जा रहा है।
आइये जानते हैं इस महीने किस मॉडल पर कितनी छूट मिलेगी।
टाइगुन
फॉक्सवैगन टाइगुन: 11.69 लाख रुपये
फॉक्सवैगन टाइगुन के 1.0-लीटर TSI मॉडल पर 1.5 लाख रुपये की छूट दी जा रही है, जबकि बेस मॉडल 69,000 रुपये कम कीमत पर आ रहा है।
इसी के साथ 1.5-लीटर TSI इंजन वाले चुनिंदा वेरिएंट 1.37 लाख रुपये कम कीमत पर उपलब्ध है।
इसके अलावा 2023 मॉडल पर 50,000 रुपये की बचत होगी और 2 एयरबैग वाले पुराने वेरिएंट पर 40,000 रुपये की अतिरिक्त छूट है। इन पर अधिकतम 2.8 लाख रुपये तक की छूट मिलती है।
वर्टस
फॉक्सवैगन वर्टस: 11.56 लाख रुपये
फॉक्सवैगन वर्टस के खरीदार 2 एयरबैग के साथ 2023 टॉपलाइन वेरिएंट पर 1.9 लाख रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं।
एंट्री-लेवल कम्फर्टलाइन और हाईलाइन वेरिएंट की कीमत में 76,000 रुपये तक की कटौती की है, जिससे 2023 हाईलाइन ट्रिम 2 लाख रुपये तक सस्ता हो गया है।
1.5-लीटर इंजन वाले चुनिंदा वेरिएंट पर 50,000 रुपये का लाभ मिलेगा। 2023 मॉडल पर 50,000 रुपये की नकद छूट और 2 एयरबैग वाले मॉडल पर 40,000 रुपये की अतिरिक्त बचत होगी।
टिगुआन
फॉक्सवैगन टिगुआन: 35.17 लाख रुपये
इस महीने फॉक्सवैगन टिगुआन पर 1 लाख रुपये तक की नकद छूट दी जा रही है, जबकि 2023 मॉडल पर 75,000 रुपये की छूट है।
इस मॉडल पर 4 साल का सर्विस पैकेज दिया जा रहा है, जिसकी कीमत 90,000 रुपये से अधिक है। टिगुआन के साथ लॉयल्टी बोनस नहीं मिलेगा।
खरीदार 75,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस या 20,000 रुपये तक का स्क्रैपेज बोनस का लाभ उठा सकते हैं। इस तरह गाड़ी पर अधिकतम छूट 2.4 लाख रुपये तक है।