Page Loader
फॉक्सवैगन कारों पर मिल रही जबरदस्त छूट, जानिए किस मॉडल पर कितनी 
फॉक्सवैगन ने गाड़ियों पर एक्सचेंज कार्निवल की घोषणा की है (तस्वीर: फॉक्सवैगन)

फॉक्सवैगन कारों पर मिल रही जबरदस्त छूट, जानिए किस मॉडल पर कितनी 

Jul 05, 2025
05:44 pm

क्या है खबर?

फॉक्सवैगन ने जुलाई के लिए अपनी गाड़ियों के छूट और एक्सचेंज कार्निवल की घोषणा की है। इसके तहत वर्टस, टाइगुन और टिगुआन पर बचत करने का मौका दिया है। सभी ऑफर 2025 वेरिएंट पर लागू होते हैं। सबसे ज्यादा छूट टिगुआन R पर दी जा रही है। यह गाड़ी पर 3 लाख रुपये का फायदा मिल रहा है। अप्रैल में लॉन्च हुई कंपलीट बिल्ट यूनिट (CBU) मार्ग से लाई गई फॉक्सवैगन टिगुआन R की कीमत 49 लाख रुपये है।

टाइगुन

फॉक्सवैगन टाइगुन की कीमत: 11.80 लाख रुपये 

फॉक्सवैगन टाइगुन SUV पर 2.5 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है, जो टॉपलाइन 1.0-लीटर ऑटाेमैटिक वेरिएंट के लिए है। इसके बाद टाइगुन GT 1.5-लीटर मैनुअल और DSG वेरिएंट पर 2.44 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। GT लाइन ट्रिम पर 1.3 लाख रुपये तक, हाईलाइन पर 1.12 लाख रुपये तक और बेस कम्फर्टलाइन ट्रिम पर 80,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसकी कीमत 11.80 लाख से शुरू हाेकर 19.83 लाख रुपये तक जाती है।

वर्टस

फॉक्सवैगन वर्टस की कीमत: 11.56 लाख रुपये 

टाइगुन की तरह ही कार निर्माता फॉक्सवैगन वर्टस के 1.0-लीटर टॉपलाइन ऑटोमैटिक वेरिएंट पर सबसे ज्यादा 2 लाख रुपये की छूट मिल रही है। इसके बाद GT प्लस 1.5-लीटर TSI DSG क्रोम ट्रिम पर 1.05 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके अलावा कम्फर्टलाइन 1.0-लीटर TSI मैनुअल वेरिएंट 1 लाख रुपये तक की बचत के साथ आ रही है। इस गाड़ी की कीमत 11.56 लाख से 19.40 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।