
फॉक्सवैगन टिगुआन से लेकर वर्टस खरीदने का सुनहरा मौका, मिल रही लाखों की छूट
क्या है खबर?
जर्मन कार निर्माता फॉक्सवैगन वित्त वर्ष 2025 के अंतिम महीने में अपनी गाड़ियों के 2024 के बचे हुए स्टॉक को खत्म करने के लिए भारी छूट की पेशकश कर रही है।
इस ऑफर के तहत आप टिगुआन, टाइगुन और वर्टस के 2024 मॉडल्स पर 4.20 लाख रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं।
इन गाड़ियों के वेरिएंट के आधार पर आप नकद छूट, एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस के साथ-साथ लॉयल्टी बोनस का भी लाभ उठा सकते हैं।
टिगुआन
फॉक्सवैगन टिगुआन की कीमत: 38.17 लाख रुपये
फॉक्सवैगन टिगुआन कंपनी के तीनों मॉडल्स में सबसे अधिक छूट के साथ उपलब्ध है। इस SUV को आप 4.2 लाख रुपये तक की बचत के साथ खरीद सकते हैं।
कार निर्माता फॉक्सवैगन पोलो के मालिकों के लिए 50,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस दे रहा है, जो इसकी जगह टिगुआन खरीदने का विचार बना रहे हैं।
इस 5-सीटर SUV में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स मिलता है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 38.17 लाख रुपये है।
टाइगुन
फॉक्सवैगन टाइगुन की कीमत: 10.89 लाख रुपये
इस महीने आप फॉक्सवैगन टाइगुन का 2024 मॉडल खरीदने का विचार बना रहे हैं तो इस पर 2 लाख रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं।
पोलो को टाइगुन में अपग्रेड करने पर 50,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस पा सकते हैं। कार निर्माता 2025 मॉडल के लिए 1 लाख रुपये तक का लाभ दे रही है।
इस गाड़ी में 1-लीटर और 1.5-लीटर इंजन मिलता है। इसकी कीमत 10.89 लाख से शुरू होकर 19.08 लाख रुपये तक जाती है।
वर्टस
फॉक्सवैगन वर्टस की कीमत: 10.34 लाख रुपये
कार निर्माता की सेडान फॉक्सवैगन वर्टस के 2024 मॉडल पर 1.5 लाख रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं, जबकि 2025 मॉडल पर भी 70,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।
पोलो के मालिक वर्टस के लिए 50,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस का भी फायदा उठा सकते हैं। इसकी कीमत 10.34-19 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।
कंपनी ने दूसरी तिमाही में भारत में गोल्फ GTI और टिगुआन R-लाइन लॉन्च की पुष्टि की है।