Page Loader
VLF टेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर नवंबर तक होगा लॉन्च, जानिए कितनी देगा रेंज 
VLF टेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर त्योहारी सीजन में लॉन्च होगा (तस्वीर: वेलोसिफेरो)

VLF टेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर नवंबर तक होगा लॉन्च, जानिए कितनी देगा रेंज 

Jul 10, 2024
02:22 pm

क्या है खबर?

इतालवी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता वेलोसिफेरो (VLF) भारतीय बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है। यहां अपने टेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ शुरुआत करेगी। इसे त्योहारी सीजन के दौरान अक्टूबर-नवंबर के बीच लॉन्च किया जा सकता है। VLF टेनिस 2 वेरिएंट- 1.5kW और 4kW में आता है, जो क्रमश: 60 किलोमीटर और 100 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। यह एथर 450S, एथर 450X, ओला S1 X, ओला S1 एयर, बजाज चेतक और TVS i-क्यूब से मुकाबला करेगा।

डिजाइन 

ओला स्कूटर्स जैसा होगा टेनिस का डिजाइन 

आगामी VLF टेनिस का डिजाइन ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स जैसा है, जिसमें LED हेडलाइट और टेललाइट, इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर जैसे फीचर्स होंगे। इसके अलावा इस दोपहिया वाहन में 5-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 3 राइडिंग मोड- इको, कम्फर्ट और स्पोर्ट की सुविधा भी होगी। सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक यूनिट मिलेगी, जबकि ब्रेकिंग के लिए कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के आगे-पीछे डिस्क ब्रेक होंगे। साथ ही आगे-पीछे 12-इंच के ट्यूबलेस पहिएं दिए जाएंगे।

बैटरी 

स्कूटर में मिलेगी स्वैपेबल लिथियम बैटरी

टेनिस स्कूटर को स्वैपेबल लिथियम बैटरी के साथ उतारा जाएगा। इसका 1.5kW वेरिएंट की टॉप स्पीड 45 किमी/घंटा है और इसे चार्ज होने में लगभग 3 घंटे लगते हैं। दूसरी तरफ, 4kW वेरिएंट की टॉप स्पीड 100 किमी/घंटा है और लगभग 5-6 घंटे में चार्ज हो जाता है। इसकी शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है। बता दें, कंपनी की महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण प्लांट लगाने की योजना है।