विनफास्ट तमिलनाडु में 25 फरवरी को रखेगी EV प्लांट की नींव, जानिए कितना करेगी निवेश
वियतनाम की कंपनी विनफास्ट 25 फरवरी को तमिलनाडु के थूथुकुडी शहर में अपने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) निर्माण प्लांट की नींव रखने जा रही है। यह कंपनी का भारतीय बाजार में कारोबार शुरू करने का पहला कदम होगा। इसके लिए 6 जनवरी को विनफास्ट और तमिलनाडु सरकार के बीच एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए थे। पहले चरण में 5 साल के लिए EV प्लांट पर 500 मिलियन डॉलर (करीब 4,143 करोड़ रुपये) का निवेश करने का लक्ष्य है।
प्लांट से 3,000 से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार
तमिलनाडु में विनफास्ट के EV निर्माण प्लांट से लगभग 3,000 से 3,500 स्थानीय रोजगार के अवसर पैदा होने का अनुमान है। कंपनी का लक्ष्य इस क्षेत्र में एक शीर्ष इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादन केंद्र के रूप में विकसित होना है, जिसकी वार्षिक क्षमता 1.5 लाख गाड़ियों तक होगी। यह कारखाना न केवल भारतीय बाजार के लिए आपूर्ति करेगा, बल्कि दक्षिण एशियाई, मध्य पूर्वी और अफ्रीकी देशों में भी कंपनी के निर्यात को भी पूरा करेगा।
भारत में लॉन्च हो सकते हैं ये मॉडल
विनफास्ट के वैश्विक पोर्टफोलियो में VF9, VF8, VF7 और VF6 इलेक्ट्रिक कार शामिल हैं, जिनमें से कुछ को भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। कंपनी ने VF9 और VF8 की डिलीवरी वैश्विक बाजार में पहले ही शुरू कर दी है, जबकि अन्य 2 मॉडल भी जल्द ही आने वाले हैं। EV निर्माता ने CES 2024 में एक बिल्कुल नए कॉन्सेप्ट EV पिकअप ट्रक के साथ एक माइक्रो-SUV VF3 का भी प्रदर्शन किया था।