Page Loader
वाहन निर्माता खरीदारों को पुराने वाहनों की स्क्रैपिंग पर छूट देने को हुए तैयार
नई कार खरीदने पर कंपनियां स्क्रैपेज पॉलिसी के तहत छूट देने पर सहमत हो गई हैं (तस्वीर: फ्रीपिक)

वाहन निर्माता खरीदारों को पुराने वाहनों की स्क्रैपिंग पर छूट देने को हुए तैयार

Aug 28, 2024
08:00 am

क्या है खबर?

वाहन निर्माता स्क्रैपेज नीति के तहत नए वाहनों की खरीद पर छूट देने के लिए तैयार हो गए हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि कंपनियां पुराने वाहनों की स्क्रैपिंग का वैध डिपाजिट सर्टिफिकेट के आधार पर नए वाहनों की खरीद पर छूट देने पर सहमत हो गए हैं। यह निर्णय भारत मंडपम में केंद्रीय मंत्री की अध्यक्षता में हुई सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के प्रतिनिधिमंडल की बैठक में लिया गया।

बयान 

निर्णय काे लेकर यह बोले गडकरी 

नितिन गडकरी ने इस निर्णय को लेकर कहा, "यह पहल हमारे सर्कुलर इकोनॉमी प्रयासों को महत्वपूर्ण रूप से आगे बढ़ाएगी, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि हमारी सड़कों पर स्वच्छ, सुरक्षित और अधिक कुशल वाहन चलेंगे।" बता दें, केंद्रीय बजट 2021-22 में घोषित स्क्रैपेज पॉलिसी के अनुसार, निजि वाहनों को 20 साल के बाद और कमर्शियल वाहनों को 15 साल के बाद फिटनेस टेस्ट कराना होता है और अनफिट होने पर स्क्रैप कराने का प्रावधान किया है।

ट्विटर पोस्ट

केंद्रीय मंत्री ने साझा की यह जानकारी