पुरानी कारों में महिलाओं की पहली पसंद बने हैचबैक मॉडल, ये गाड़ियां हैं सबसे ज्यादा लोकप्रिय
देश में भले ही हर महीने कार बिक्री में स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (SUVs) का जलवा रहता हो, लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार, यूज्ड (पुरानी) कार सेगमेंट में हैचबैक कारें अभी भी महिलाओं की पहली पसंद बनी हुई हैं। यूज्ड कार प्लेटफार्म स्पिनी की रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च में कुल पुरानी कार खरीदने वालों में लगभग 46 प्रतिशत महिलाएं थीं। इनमें खरीदारों की पहली पसंद रेनो क्विड, मारुति सुजुकी बलेनो और हुंडई ग्रैंड i10 निओस जैसी हैचबैक रही।
खरीदने में दिल्ली की महिलाएं सबसे आगे
स्पिनी की रिपोर्ट में बताया है कि ये हैचबैक कार मॉडल 30 से 40 साल की उम्र की महिला खरीदारों के बीच विशेष रूप से लोकप्रिय थे। यूज्ड कार सेगमेंट में 48 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दिल्ली सबसे अधिक महिला खरीदारों वाले शहर की सूची में शीर्ष पर है। इसके अलावा 46 प्रतिशत महिला खरीदारों के साथ मुंबई दूसरे स्थान पर और 41 फीसदी के साथ बेंगलुरु तीसरे पायदान पर रहा है।
महिलाओं को मिल रही खास छूट
रिपोर्ट से यह भी पता चला कि लखनऊ और जयपुर जैसे शहरों में भी इसी अवधि के दौरान महिला खरीदारों में लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। रिपोर्ट के अनुसार, पुरानी कारों का मार्किट लगातार बढ़ रहा है। पिछले साल 70 प्रतिशत पुरानी कारें नौकरीपेशा लोगों ने खरीदी। इन कारों में सबसे ज्यादा SUVs और हैचबैक कारों की खरीदारी हुई, वहीं सेडान कारें सबसे कम बिकीं।