2024 में बढ़ गई यूज्ड कारों की बिक्री, इस रिपोर्ट में हुआ खुलासा
क्या है खबर?
देश में इस साल भले ही यूज्ड कारों पर टैक्स में बढ़ोतरी की गई हो, लेकिन पिछले साल के पुराने कारों के बिक्री आंकड़े चौंकाने वाले हैं। 2024 में 76 फीसदी लोगों पहली बार सेकंड हैंड कार से शुरुआत की है।
यूज्ड कार बिक्री प्लेटफॉर्म सिंपनी इसी बीच स्पिनी की वार्षिक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 2023 के मुकाबले इसमें 3 फीसदी की बढ़ोतरी आई है।
इस प्लेटफॉर्म पर 26 फीसदी महिला ग्राहकों ने पुरानी गाड़ियां खरीदी हैं।
मॉडल
कौनसा है सबसे पसंदीदा मॉडल?
रिपोर्ट में बताया गया है कि 2024 में सबसे पसंदीदा कार मॉडल्स में बदलाव आया है। इस दौरान रेनो क्विड सबसे पसंदीदा गाड़ी रही है।
इसके अलावा हुंडई ग्रैंड i10 निओस यूज्ड कारों ने भी ग्राहकों के दिलों में जगह बनाई है, जबकि मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने बलेनो को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष 3 गाड़ियों में अपनी जगह बनाई है।
सेकेंड हैंड कार बाजार में हैचबैक कारें अभी भी सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं।
उम्र
कौनसे पावरट्रेन वाले मॉडल ज्यादा बिके?
स्पिनी के अनुसार, 2023 में 34 साल की तुलना में 2024 में पुरानी कार खरीदने वालों की औसत आयु घटकर 32 साल हो गई।
82 फीसदी लोगों ने पेट्रोल गाड़ियों को पसंद किया है, जबकि डीजल कारों का हिस्सा घटकर 12 फीसदी हो गया है। दूसरी तरफ CNG 4 फीसदी और इलेक्ट्रिक 2 फीसदी पर हैं।
इसके साथ ही रिपोर्ट में बताया है कि यूज्ड कारों की बिक्री में बेंगलुरु, दिल्ली NCR और हैदराबाद का योगदान सबसे ज्यादा रही है।