
टेस्टिंग के दौरान नजर आईं हुंडई की नई वेन्यू और वेन्यू N-लाइन फेसलिफ्ट
क्या है खबर?
2019 में लॉन्च हुई हुंडई की वेन्यू सब कॉम्पैक्ट SUV को कंपनी एक नए लुक और फीचर्स के साथ पेश करने वाली है।
इसके अलावा हुंडई वेन्यू N-लाइन फेसलिफ्ट की टेस्टिंग भी कर रही है।
इन दोनों SUVs को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जिसमें कुछ बड़े एक्सटीरियर अपडेट्स देखे गए हैं। उम्मीद की जा रही है कि इन्हें साल के मध्य तक लॉन्च किया जाएगा।
आइये जानते हैं इन कारों में क्या कुछ मिलने वाला है।
एक्सटिरीयर
कैसा होगा दोनों कारों का लुक?
नई वेन्यू के एक्सटीरियर को अपडेट किया गया है। इसे पैरामीट्रिक ज्वेल थीम वाला ग्रिल मिलेगा, जिसे पहले ही टक्सन और क्रेटा मॉडल में देखा जा चुका है।
इसके अलावा मस्कुलर हुड, बड़ी ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, फिर से डिजाइन किये गए बंपर दिए जाएंगे।
वहीं N-लाइन फेसलिफ्ट में हेडलाइट डिजाइन को अपडेट किया गया, जिसमें दे टाइम रनिंग लाइट (DRL) के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दिए गए हैं। इसके किनारों पर रूफ रेल्स, ORVMs और अपडेटेड अलॉय व्हील्स होंगे।
इंटीरियर
केबिन में मिल सकते हैं ये फीचर्स
अंदर की तरफ नई वेन्यू को अपडेटेड केबिन थीम मिल सकता है। इसमें नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ नई अपहोल्स्ट्री मिल सकती है।
वहीं, टेस्टिंग के दौरान वेन्यू N-लाइन फेसलिफ्ट के केबिन की बस झलक देखने को मिली थी, जिससे इसे अपडेटेड डैशबोर्ड, नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, 4-पावर विंडो, 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल के साथ फ्रंट सीट और बैकवर्ड और फॉरवर्ड फंक्शन के साथ अपडेट किए जाने की संभावना है।
इंजन
दोनों मॉडलों में दिए गए हैं इंजन विकल्प
नई वेन्यू मॉडल में मौजूदा इंजन को बरकरार रखा जाएगा। वेन्यू के इंजन विकल्पों में 1.2 लीटर पेट्रोल मोटर शामिल है जो 83PS की पावर और 114 Nm टॉर्क जनरेट करता है।
इसके अलावा इसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर का विकल्प भी है।
दूसरी तरफ N-लाइन में 1.5 लीटर डीजल मोटर होने की संभावना है। यह इंजन 100PS की पावर और 240Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ भी जोड़ा जाएगा।
कीमत
क्या होगी दोनों कारों की कीमत?
भारत में 2022 वेन्यू SUV और N-लाइन फेसलिफ्ट की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च समय ही दी जाएगी। हालांकि, इसके मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा कीमत पर आने की उम्मीद है।
वर्तमान में हुंडई वेन्यू की कीमत 6.99 लाख रुपये से 11.72 लाख रुपये के बीच है।
वहीं, वर्तमान में हुंडई वेन्यू की शुरूआती कीमत 9.84 लाख रुपये है।
बता दें कि ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम, नई दिल्ली की हैं ।