दिसंबर तक भारत में अपनी पहली SUV लॉन्च करेगी होंडा, 9 लाख के आस-पास होगी कीमत
वर्तमान में भारतीय बाजार में होंडा की कोई भी SUV उपलब्ध नहीं है और इस बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी जल्द ही एक नई कार पेश करने वाली है। इंडोनेशिया ऑटो शो में कंपनी ने अपनी एक नई HR-V SUV को पेश किया था। उम्मीद है कि कंपनी इसी कार को साल के अंत तक देश में उतार सकती है। होंडा इस SUV में 1.5-लीटर इंजन का इस्तेमाल करेगी। आइये इस कार के बारे में जानते हैं।
कैसा होगा कार का लुक?
डिजाइन की बात करें तो नई होंडा HR-V में S-आकार की जाली वाली क्रोम ग्रिल, बड़ा और चौकोर हेडलैंप दिया जाएगा। कार के सामने वाले बम्पर पर दिखावटी इनलेट के साथ आर्कषक डिजाइन दिया गया है। इनमें बड़े रैपराउंड टेललैंप्स, चौड़े टेलगेट और ब्लैक क्लैडिंग के साथ स्पोर्टियर बम्पर दिए गए हैं। यह कार लंबी होगी और इसमें बड़ा बूट-स्पेस दिया जाएगा, जिससे अतिरिक्त सामान रखने की जगह होगी।
मजबूत हाइब्रिड इंजन के साथ आएगी गाड़ी
नई होंडा HR-V में कंपनी के HEV मजबूत हाइब्रिड सिस्टम वाला 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जा सकता है। बता दें कि यह इंजन 6,000rpm पर 182bhp की पावर और 1,700rpm पर 240Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इसे स्टैंडर्ड CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है। एक लीटर पेट्रोल में यह 12 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
मिलेगा डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल कंसोल
नई होंडा HR-V हाल ही में आई सिविक सेडान पर आधारित होगी और फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है। इसका इंटीरियर और फीचर्स भी नई सिविक के समान हो सकते हैं। इसमें फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नवीनतम स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, लेदर अपहोल्स्ट्री दिए जा सकते हैं। सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग और पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे।
क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग प्राप्त कर चुकी है कार
होंडा की HR-V हाइब्रिड SUV को यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग मिली है, जिसका मतलब है कि इस SUV ने सुरक्षा के लगभग सभी मापदंडों पर ठीक प्रदर्शन किया है। इसे एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 82 प्रतिशत रेटिंग और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 45 प्रतिशत रेटिंग मिली है। वहीं, बच्चों की सुरक्षा की बात करें तो इस SUV ने अधिकतम 24 में से 18.3 अंक हासिल किए हैं।
क्या होगी इस गाड़ी की कीमत?
भारतीय बाजार में अभी इस गाड़ी की कीमत और उपलब्धता की कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो इसे नौ लाख रुपये के आस-आस लॉन्च किया जा सकता है।
नई CR-V को भी भारत में लॉन्च कर सकती है होंडा
जानकारी के अनुसार, HR-V SUV के बाद कंपनी एक नई कार CR-V को भी पेश करने वाली है। SUV सेगमेंट में भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए कंपनी ऐसा कर सकती है। हालांकि, इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है कि इस SUV को कब लॉन्च किया जाएगा। होंडा इस गाड़ी में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) सहित कई धांसू फीचर्स दे सकती है।