
भारतीय बाजार में मौजूद इन 6 SUVs को जल्द मिलेगा अपडेट
क्या है खबर?
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार वाहन निर्माताओं का पसंदीदा बाजार है। यहां हर महीने लाखों गाड़ियों की बिक्री होती है। इसलिए यहां कोई न कोई नई कार लॉन्च होती रहती है।
वहीं, कई कंपनियां अपनी मौजूदा गाड़ियों को भी अपडेट करती रहती हैं। आज हम आपके लिए ऐसी ही टॉप छह गाड़ियों के बारे में जानकारी लेकर आये हैं जिन्हें जल्द ही फेसलिफ्ट वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।
आइए, अपकमिंग SUV के लिस्ट के बारे में जानते हैं।
#1
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट
किआ सेल्टोस दक्षिण कोरिया की कंपनी किआ कॉर्पोरेशन को भारतीय बाजार में पहचान दिलाने वाली कार रही है। कंपनी इस समय इस कार के फेसलिफ्ट वेरिएंट पर काम कर रही है और इसे अगस्त में पेश किया जा सकता है।
इसके फ्रंट में LED हेडलैंप, LED DRLs, एक नई बड़ी फ्रंट ग्रिल जो पहले से थोड़ी नीची भी होगी और एक बड़ा एयर-डैम दिया गया है।
इसमें 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जिसमें 114hp की पावर है।
#2
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
वाहन निर्माता कंपनी हुंडई इस समय अपनी क्रेटा SUV के फेसलिफ्ट वेरिएंट पर काम कर रही है। इसे कंपनी की 'सेंसियस स्पोर्टीनेस' डिजाइन लैंग्वेज के बेस पर बनाया गया है।
SUV को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है जो 115hp की पावर और 144Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
इसमें बड़ा केबिन मिलने की उम्मीद है, जिसमें वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटो-डिमिंग IRVMs, एंबियंट लाइटिंग, लेदर अपहोल्स्ट्री और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिए जाने की संभावना है।
#3
नई टाटा हैरियर
टाटा हैरियर फेसलिफ्ट अगले साल की शुरआत में दस्तक दे सकती है। इसके डिजाइन, इंटीरियर और इंजन में बदलाव किए जाने की संभावना है।
नई हैरियर को 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है, जो 1.2 लीटर रेवोट्रॉन मोटर का कैलिब्रेटेड वेरिएंट है। यह मॉडल 150bhp के करीब पावर डिलीवर करेगा और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, पैडल शिफ्टर्स और मल्टीपल ड्राइव मोड्स के साथ आएगा।
इसमें अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक 360 डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक्स मिलेंगे।
#4
महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट
खबर है कि कंपनी अपनी XUV300 को भी अपडेट करने वाली है। हाल ही में इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था।
अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे अगले महीने की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
बता दें कि ने 2020 ऑटो एक्सपो में XUV300 स्पोर्ट एडिशन को 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ शोकेस किया गया था। यह इंजन 130bhp की पावर और 230Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।
#5
नई MG हेक्टर और ग्लोस्टर
MG मोटर इंडिया अपनी हेक्टर और ग्लोस्टर को मिड-लाइफ अपडेट देगी।
हेक्टर फेसलिफ्ट को दिवाली सीजन के दौरान लॉन्च किया जाएगा। वहीं ग्लोस्टर साल के अंत में दस्तक देगी।
नई हेक्टर फेसलिफ्ट लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ है। इसे बेहतर यूजर इंटरफेस के साथ एक अपडेटेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, AI असिस्ट और इंफोटेनमेंट भी मिल सकता है।
नई हेक्टर और ग्लोस्टर में वही इंजन होने की संभावना है, जो मौजूदा मॉडलों पर पेश किए जाते हैं।