बजट सेगमेंट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की कर रहे तलाश? इन अपकमिंग मॉडल्स पर करें विचार
पेट्रोल की कीमतों ने आम आदमी का बजट बिगाड़ रखा है। इसी वजह से धीरे-धीरे लोग इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) की ओर बढ़ रहे हैं। इससे दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों मांग तेजी से बढ़ रही है। बाजार में इनके बढ़ते चलन को देखते हुए नई-नई ऑटो कंपनियां इस सेगमेंट में प्रवेश की तैयारी कर रही हैं। अगर आप भी कोई बजट सेगमेंट का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए पांच अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर की जानकारी लेकर आए हैं।
TVS क्रियोन
TVS मोटर कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी के एक स्कूटर को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह कंपनी द्वारा शोकेश किये गए क्रियोन इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आधारित है। वहीं, सेगमेंट में भी इसे iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के ऊपर रखा जाएगा। इसकी शुरूआती कीमत 1.2 लाख रुपये हो सकती है।
LML स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर
लोहिया-मशीनरी (LML) देश में वापसी कर ली है। कंपनी LML इलेक्ट्रिक ब्रांड के तहत तीन नए उत्पाद भारतीय बाजार में उतारने वाली है, जिसमें स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं। अब कंपनी ने अपने स्टार स्कूटर के लिए ऑनलाइन बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है। इस स्कूटर को मैक्सी लुक दिया गया है। इसमें एक डिजिटल डिस्प्ले, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) और 10-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इस स्कूटर की कीमत एक लाख रुपये के आस-पास होगी।
होंडा EM-1
होंडा मोटर कंपनी ने अपने EM1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाल ही में पेश किया है। यह एक बजट सेगमेंट का स्कूटर होगा और कंपनी ने इसे खासतौर पर आम ग्राहकों के लिए बनाया है। कंपनी इसे अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह स्कूटर खास स्वैपेबल बैटरी के साथ आएगा और इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक को भी शामिल किया जा सकता है। इसे 90,000 रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
यामाहा निओ इलेक्ट्रिक स्कूटर
यामाहा जल्द ही इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रखते हुए भारतीय बाजार के लिए नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने वाली है। जानकारी के अनुसार, इसे अगले साल भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। निओ इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्रशलेस DC हब मोटर है जो स्टैंडर्ड मोड में 40 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है। साथ ही एक फुल चार्ज में 60 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगा।
हीरो इलेक्ट्रिक AE-29
जानकारी के अनुसार, हीरो इलेक्ट्रिक भी 2022 ऑटो एक्सपो में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर AE-29 पेश करने वाली है। इसमें 72.9Ah की बैटरी पैक को जोड़ा जा सकता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 80 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगा। वहीं, यह 55 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलेगा। फास्ट चार्जिंग तकनीक की मदद से इस स्कूटर को मात्र चार घंटे में ही चार्ज किया जा सकता है।