
महिंद्रा XUV400 से लेकर टाटा अल्ट्रोज इलेक्ट्रिक तक, जल्द लॉन्च होगी ये इलेक्ट्रिक कारें
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी मजबूत दावेदारी के लिए सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां इस सेगमेंट में प्रवेश कर रही हैं। भारतीय बाजार में एक के बाद कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च हो रहे हैं।
महिंद्रा, हुंडई और टाटा मोटर्स जैसी दिग्गज कंपनियां जल्द ही कुछ इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने वाली हैं।
अगर आप भी कोई नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए देश में जल्द लॉन्च होने वाली पांच शानदार गाड़ियों की जानकारी लेकर आए हैं।
#1
महिंद्रा XUV400: अनुमानित कीमत लगभग 14 लाख रुपये
महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेगमेंट में कदम रखते हुए महिंद्रा XUV400 पेश कर दी है। यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक SUV है, जिसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा।
इसमें मस्कुलर बोनट, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स दिए गए हैं। इसकी बॉडी पर शार्प एंगल्स दिए गए हैं।
इसे 39.5kW की बैटरी पैक विकल्प के साथ पेश किया है और यह SUV सिंगल चार्ज में 456 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी।
#2
हुंडई आयोनिक-5: अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये से शुरू
हुंडई अपनी इलेक्ट्रिक कार आयोनिक-5 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है।
कंपनी अपनी इस कार को जनवरी, 2023 तक भारत में उतार सकती है। कोना इलेक्ट्रिक के बाद भारतीय बाजार में यह कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में यह कार पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह गाड़ी मात्र 30 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।
#3
सिट्रॉन C3 इलेक्ट्रिक: अनुमानित कीमत लगभग 17 लाख रुपये
फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रॉन अपनी C3 हैचबैक पर आधारित एक इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है। इस इलेक्ट्रिक कार को 2022 के अंत पेश किया जा सकता है। वहीं, भारतीय बाजार में इसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी इसमें नॉन-रिमूवल बैटरी पैक का उपयोग करेगी और यह सिंगल चार्ज में 300 से 400 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
इसमें 50kWh की बैटरी और एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर मिल सकती है।
#4
MG एयर: अनुमानित कीमत लगभग 7 लाख रुपये
MG मोटर इंडिया एक एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक वाहन (EV) तैयार कर रही है, जो कंपनी के साझेदारी वाली ब्रांड वुलिंग्स एयर (Wuling's Air EV) पर आधारित है।
फिलहाल इसे E230 कोडनेम दिया गया है और इसे हाल ही में इंडोनेशिया में पेश किया गया था। E230 कंपनी के ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (GSEV) प्लेटफॉर्म पर बनाया जाने वाला नवीनतम मॉडल है।
कार में लगभग 20kWh से 25kWh की बैटरी पैक मिलेगा, जो 150 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
#5
टाटा अल्ट्रोज इलेक्ट्रिक: कीमत 8 लाख रुपये से शुरू
टाटा मोटर्स देश में अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का विस्तार करने वाली है। कंपनी अगले साल तक अपनी अल्ट्रोज हैचबैक को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में उतार सकती है।
इस हैचबैक का डिजाइन और अन्य फीचर्स इसके मौजूदा मॉडल के समान ही होंगे।
इसे दो बैटरी पैक 19.2kWH और 24kWH के विकल्प में उतारा जा सकता है। इन्हे मैग्नेट इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा जायेगा और यह सेटअप 73.75hp की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।