हुंडई वरना से लेकर टाटा सफारी तक, अगले महीने भारत में लॉन्च होंगी ये गाड़ियां
देश में गाड़ियों की मांग बढ़ रही है। यही वजह है कि भारत में शुरुआत से कई नई और फेसलिफ़्टेड गाड़ियां लॉन्च हुई हैं। BMW X7, महिंद्रा थार 2WD, और हुंडई आयोनिक-5 जैसी गाड़ियां इस महीने लॉन्च हो चुकी हैं। वहीं हुंडई वरना, टाटा की सफारी और हैरियर मारुति की फ्रोंक्स जैसी गाड़ियां अभी पाइपलाइन में है। आज हम आपके लिए पांच ऐसी ही गाड़ियों के बारे में जानकारी लेकर आये हैं, जिन्हें फरवरी 2023 में लॉन्च किया जाएगा।
हुंडई वरना: कीमत करीब 12 लाख रुपये
हुंडई ने अपनी वरना सेडान कार को फेसलिफ्ट वेरिएंट में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। कंपनी इस कार को अगले महीने भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। वर्तमान में इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और इसे कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), क्रूज कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर और पावरफुल हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जा सकता है।
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स: कीमत करीब छह लाख से शुरू
ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी ने एक नई कूपे SUV फ्रोंक्स से पर्दा उठाया था। यह कंपनी की एक नई गाड़ी है। इसे जल्द ही भारतीय बाजार में उतारा जाना है। कंपनी इसे फरवरी में लॉन्च कर सकती है। इस गाड़ी को हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इसमें 1.0-लीटर का "बूस्टरजेट" टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। देश में यह पांच वेरिएंट्स- सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, जेटा और अल्फा में आएगी। कंपनी इसकी बिक्री नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से करेगी।
टाटा सफारी फेसलिफ्ट: कीमत करीब 18 लाख से शुरू
टाटा मोटर्स जल्द ही टाटा सफारी फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में उतार सकती है। हाल ही में इस कार को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो नए फीचर्स के तौर पर इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्मेंट सिस्टम (ADAS) और 360 डिग्री व्यू कैमरा को शामिल किया जा सकता है। इसमें 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलेगा, जो 168bhp की पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है।
टाटा हैरियर फेसलिफ्ट: कीमत करीब 15 लाख रुपये से शुरू
टाटा मोटर्स अपनी टाटा हैरियर को भी फेसलिफ्ट वेरिएंट में उतारने वाली है। इसमें लंबा बोनट, नई क्रोम से घिरी एक काली ग्रिल, चौड़ा एयर डैम और नई LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए जा सकते हैं। इसे BS6 मानकों को पूरा करने वाले 1956cc के 2.0 लीटर का करयोटेक टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ लाया जाएगा, जो 167.63hp की पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता था।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा ब्लैक एडिशन: कीमत करीब 11 लाख रुपये से शुरू
फरवरी में मारुति सुजुकी अपनी ग्रैंड विटारा को खास ब्लैक एडिशन में लॉन्च करने वाली है। इस गाड़ी को नया ब्लैक पेंट स्किम मिलेगा। इसके अन्य सभी फीचर्स मौजूदा मॉडल के समान ही होंगे। यह गाड़ी डुअल-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप सेटअप, नई रूफ रेल्स, नया डुअल-टोन फ्रंट और रियर बंपर और नए रैप-अराउंड LED टेल लाइट्स के साथ आएगी। इसमें हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 103bhp की पावर जनरेट करने सक्षम है।