Page Loader
TVS अपाचे RR 310 से लेकर डुकाटी मॉन्स्टर तक, मई में लॉन्च होंगे ये दोपहिया वाहन 
TVS अपाचे RR 310 को भी मिलेगा अपडेट (तस्वीर: TVS)

TVS अपाचे RR 310 से लेकर डुकाटी मॉन्स्टर तक, मई में लॉन्च होंगे ये दोपहिया वाहन 

लेखन अविनाश
Apr 25, 2023
11:11 am

क्या है खबर?

भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां एक के बाद नई बाइक्स लॉन्च करती रहती हैं। देश में इनकी जबरदस्त मांग है और ग्राहकों द्वारा इन्हे पसंद भी किया जाता है। अगर आप भी कोई नया दोपहिया वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए देश में लॉन्च होने वाली कुछ अपकमिंग बाइक्स और स्कूटर के बारे में जानकारी लेकर आए हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।

#1

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650: कीमत करीब 3 लाख रुपये से शुरू 

रेट्रो बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड इस समय अपनी क्लासिक 650 बाइक पर भी काम कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसे मई की शुरुआत लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसमें मौजूदा 648cc पैरलल-ट्विन इंजन मिल सकता है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। यह इंजन 48bhp की पावर और 52Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा। हालांकि, इस सेटअप की पावर बढ़ाने के लिए ट्यूनिंग में बदलाव किया जा सकता है।

#2

नई TVS अपाचे RR 310: कीमत करीब 2.72 लाख रुपये 

TVS मोटर कंपनी भी अपनी अपाचे RR 310 को स्पोर्टी ग्राफिक्स और शानदार डिजाइन के साथ मई में लॉन्च करने वाली है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल की सीटें और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इसमें TVS प्रो-टॉर्क एक्सट्रीम टायर्स के साथ 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें 313cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 33.5hp की पावर और 27.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

#3

सिंपल वन स्कूटर: कीमत करीब 1 लाख रुपये  

बेंगलुरू स्थित इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन स्टार्ट-अप सिंपल एनर्जी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन को अपडेट करने वाली है। इसे मई में लॉन्च किया जाना है। सिंपल वन एक कनेक्टेड स्कूटर है, जिसे 7-इंच टचस्क्रीन पैनल के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है। 4G कनेक्टिविटी के साथ इसमें ब्लूटूथ और जियो-फेंसिंग के जरिए कनेक्ट हो सकते हैं। यह स्कूटर 4.8kWh के रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आता है। इको मोड में यह 203 किलोमीटर चलता है।

#4

ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल बाइक: कीमत करीब 10 लाख रुपये से शुरू

प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी ट्रायम्फ ने मार्च में वैश्विक बाजारों के लिए अपनी ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल बाइक को दो नए वेरिएंट्स R और RS पेश किया था। इस बाइक को मई 2023 में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें मस्कुलर 15-लीटर का फ्यूल टैंक, LED हेडलाइट, हैंडलबार, बार-एंड मिरर, एक वैकल्पिक रियर सीट काउल के साथ स्प्लिट-टाइप सीटें दी गई हैं। इसमें 765cc का 12-वाल्व, DOHC, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-ट्रिपल इंजन दिया गया है।

#5

डुकाटी मॉन्स्टर SP: कीमत करीब 12 लाख रुपये से शुरू

इटैलियन सुपरबाइक निर्माता डुकाटी ने वैश्विक बाजारों के लिए अपनी नई टूरर बाइक डुकाटी मॉन्स्टर SP को पेश कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को खास तौर से रेसिंग ट्रैक पर चलने के लिए डिजाइन किया है। यह बाइक भी मई में लॉन्च होगी। बाइक को 937cc वाले पावरफुल टेस्टास्ट्रेटा L-ट्विन इंजन के साथ पेश किया गया है। यह इंजन 9,250rpm पर 111hp की पावर और 6,500rpm पर 93Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।