परिवार के लिए लेनी है 7-सीटर कार तो इन आगामी गाड़ियों पर रखें नजर
इन दिनों वाहन सेगमेंट में SUVs और MPVs धूम मचा रही हैं। इसका अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले साल सेल में SUVs की बिक्री ने सेडान और हैचबैक कारों को पीछे कर दिया था और यही सिलसिला पिछले महीने में भी जारी रहा। इन सब को देखते हुए अगर आप भी 2023 में अपने परिवार के लिए एक 7-सीटर गाड़ी लेने वाले हैं तो पहले इन आगामी मॉडलों के बारे में जान लें।
मारुति सुजुकी एंगेज: कीमत करीब 18 लाख से शुरू
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी और टोयोटा एक नई कार उतारने की तैयारी कर रही हैं। कंपनी ने नए मॉडल के लिए 'मारुति सुजुकी एंगेज' नाम से रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन फाइल की है। यह टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का रीबैज मॉडल हो सकता है, जिसे कंपनी आगामी दो महीने में लॉन्च करने की योजना बनाकर चल रही है। इसमें 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है, जो 183.4bhp की पावर और 206Nm का टाॅर्क पैदा करने में सक्षम है।
अर्टिगा पर आधारित टोयोटा की MPV: कीमत करीब 13 लाख से शुरू
टोयोटा, मारुति अर्टिगा पर आधारित एक नई 7-सीटर गाड़ी लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी इसे साल के अंत तक पेश कर सकती है। देश में आने वाली यह 7-सीटर गाड़ी महिंद्रा XUV700 को टक्कर देने में सक्षम होगी। इसमें 2.0-लीटर का तीन-सिलेंडर, सिंगल-स्क्रॉल, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 304hp की अधिकतम पावर और 370Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को हाइब्रिड तकनीक के साथ जोड़ा जाएगा।
निसान X-ट्रेल: कीमत करीब 20 लाख रुपये से शुरू
जापानी कार निर्माता निसान अपनी नई निसान X-ट्रेल को भारतीय बाजार में उतारने के लिए तैयार है। कंपनी इसे जुलाई में लॉन्च कर सकती है। इसे कंपनी के CMF-C प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। X-ट्रेल देश में कंपनी की पहली e-पावर हाइब्रिड तकनीक से लैस कार होगी। इसमें 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन 2WD सेटअप में 204ps का पावर और 300Nm का टॉर्क और 4WD सेटअप में 213ps का पावर और 525Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
टोयोटा कोरोला क्रॉस SUV: कीमत करीब 20 लाख रुपये
टोयोटा भारतीय बाजार के लिए लंबे व्हीलबेस वाली कोरोला क्रॉस SUV पर भी काम कर रही है। कंपनी इसे साल के अंत तक पेश कर सकती है। देश में आने वाली यह 7-सीटर गाड़ी महिंद्रा स्कॉर्पियो-N को टक्कर देने में सक्षम होगी। इसमें 2.0-लीटर का तीन-सिलेंडर, सिंगल-स्क्रॉल, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 304hp की अधिकतम पावर और 370Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को हाइब्रिड तकनीक के साथ जोड़ा जायेगा।