यूनो मिंडा ने बाइक्स के लिए लॉन्च किए साइड स्टैंड सेंसर और स्विच, मिलेगी यह सुविधा
ऑटोमोबाइल कंपोंनेंट निर्माता कंपनी यूनो मिंडा ने बाइक्स के लिए साइड स्टैंड सेंसर और स्विच की एक नई सीरीज लॉन्च किए हैं। कंपनी ने कहा कि साइड स्टैंड सेंसर और स्विच की यह रेंज पूरे भारत में बाइक चालकों के लिए आफ्टरमार्केट एक्सेसरीज के रूप में उपलब्ध होगी। बता दें, अक्सर दोपहिया वाहन चालक साइड स्टैंड को हटाना भूल जाते हैं। इसी स्थिति में बाइक चलाने पर दुर्घटना होने का खतरा रहता है।
ऐसे करता है सेंसर काम
यूनो मिंडा के अनुसार, नए साइड स्टैंड सेंसर और स्विच में एडवांस चुंबकीय सेंसर तकनीक का उपयोग किया गया है। जब साइड स्टैंड लगा हुआ रहता है, तो यह तकनीक इंजन सर्किट यूनिट को बंद कर देती है। इससे बाइक चालू नहीं होती है। साथ ही बाइक के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एक LED लाइट इंडिकेटर साइड स्टैंड असुरक्षित होने की स्थिति में सवार को अलर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह तकनीक सवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करती है।
यह है सेंसर की कीमत
देश में ज्यादातर लेटेस्ट बाइक्स इस तकनीक के साथ पेश की जाती हैं। कंपनी के साइड स्टैंड सेंसर की नई रेंज उन बाइक चालकों के लिए उपयोगी हैं, जिनके पास पुराने मॉडल हैं। इन्हें पूरे भारत में ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर 172 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, कंपनी साइड स्टैंड सेंसर और स्विच निर्माण तिथि से 2 साल की वारंटी भी दे रही है।