अल्ट्रावाॅयलेट अगले साल लॉन्च करेगी नई इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए कैसी होगी
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता अल्ट्रावाॅयलेट 2025 में मोटरसाइकिल के एक नए सेगमेंट में प्रवेश करने की योजना बना रही है। आगामी इलेक्ट्रिक बाइक की स्टाइल का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन यह मौजूदा F77 मैक 2 से मिलती-जुलती होगी। कंपनी ने इस साल EICMA में कॉन्सेप्ट X एडवेंचर बाइक का प्रदर्शन किया था, जो डिजाइन, हार्डवेयर, बैटरी और मोटर के मामले में F77 मैक 2 के समान थी। ऐसे में आगामी बाइक इस कॉन्सेप्ट पर आधारित हो सकती है।
बाइक में मिलेंगे ये फीचर
अल्ट्रावाॅयलेट की अगले 3 सालों में अपने पोर्टफोलियो में 4 अलग-अलग सेगमेंट- एडवेंचर, क्रूजर, रोडस्टर और सुपरस्पोर्ट्स बाइक शामिल करने की योजना है। आगामी कॉन्सेप्ट X पर आधारित एडवेंचर बाइक हो सकती है। इसके लिए कंपनी ने पिछले साल जुलाई में X44 नाम को ट्रेडमार्क कराया था। इसमें राइडर त्रिकोण, सिंगल-पीस हैंडलबार, लंबा फेंडर, टैंक एक्सटेंशन, क्रैश प्रोटेक्टर के साथ खुला बैटरी पैक, एक बेली गार्ड, एक संकीर्ण सिंगल-पीस सीट और पैनियर माउंट के साथ लंबी टेल सेक्शन होगा।
बाइक में छोटी होगी बैटरी
यह बाइक F77 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा, जिसमें अधिक आउटपुट देने वाली मोटर मिलेगी, जबकि बैटरी छोटी होगी, जिससे कम रेंज मिलेगी। इसके अलावा बाइक में कॉन्सेप्ट मॉडल के समान आगे गोल्डन USD फोर्क्स, पीछे मोनोशॉक, ABS के साथ आगे-पीछे डिस्क ब्रेक और 17-इंच के पहिये मिलेंगे। इसका वजन मौजूदा F77 (207 किलोग्राम) से कम करीब 180 किलोग्राम तक रखा जा सकता है। दोपहिया वाहन की कीमत 4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।