TVS इसी तिमाही में पेश करेगी 2 नए दोपहिया वाहन, जानिए क्या कहा
देश में अच्छे मानसून को देखते हुए TVS मोटर को दोपहिया वाहन बिक्री में इस साल ग्रामीण बाजार में अच्छी बढ़त मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा दोपहिया वाहन निर्माता ने नए वाहन लॉन्च और प्रमुख क्षेत्रों में परिचालन को मजबूत होने के कारण इस वित्तीय वर्ष में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी आने की संभावना जताई है। कुछ परेशानियों के चलते कंपनी को अफ्रीकी बाजार में गिरावट झेलनी पड़ी है, लेकिन इस साल इसमें सुधार की उम्मीद है।
बिक्री को लेकर कंपनी ने यह कहा
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) केएन राधाकृष्णन ने कहा, "हमारा मजबूत उत्पाद पोर्टफोलियो और उपभोक्ताओं, गुणवत्ता, नए उत्पादों और प्रौद्योगिकी पर ध्यान, हमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में बेहतर प्रदर्शन देगा।" उन्होंने कहा, "मैं इस बात पर प्रकाश डालना चाहता हूं कि कंपनी इस तिमाही में ICE और EV में एक-एक उत्पाद लॉन्च करेगी।" उन्होंने आगे बताया कि कंपनी पहली बार देख रही है कि ग्रामीण क्षेत्र शहरी बाजारों की तुलना में थोड़ा बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
आसियान देशों में करेगी इलेक्ट्रिक वाहनों का विस्तार
निदेशक केएन राधाकृष्णन के अनुसार, TVS मोटर अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री को विकासशील और विकसित दोनों बाजारों में विस्तारित करने की योजना बना रही है। इससे भारत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए एक प्रमुख निर्यात केंद्र के रूप में उभरेगा। उन्होंने विश्लेषकों को बताया कि कंपनी आसियान क्षेत्र के अन्य पड़ोसी बाजारों तक पहुंचने के लिए इंडोनेशिया में अपने प्लांट का लाभ उठाएगी, जहां उसने पिछले साल अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS i-क्यूब की बिक्री शुरू की है।