TVS रोनिन 225 की कीमत में हुई कटौती, जानिए अब कितने हुए दाम
दाेपहिया वाहन निर्माता TVS मोटर ने त्योहारी सीजन में बिक्री बढ़ाने की रणनीति के तहत अपनी रोनिन बाइक की कीमत में कटौती कर दी है। अब TVS रोनिन 225 का बेस SS वेरिएंट पहले के मुकाबले 15,000 रुपये किफायती हो गया है। अन्य वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। रोनिन के DS, TD और TD स्पेशल एडिशन की कीमत अभी भी पहले के समान है। यह बाइक रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को टक्कर देती है।
इन सुविधाओं के साथ आती है रोनिन
बेस वेरिएंट की कीमत में बदलाव के अलावा बाइक निर्माता ने TVS रोनिन में कोई अन्य बदलाव नहीं किया है। मोटरसाइकिल T-आकार के LED DRL के साथ LED हेडलाइट जैसे फीचर्स से लैस है। साथ ही दोपहिया वाहन में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। सस्पेंशन के लिए आगे गोल्ड शेड में USD टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे 7-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट मिलती है। इसके अलावा ट्यूबलेस टायर के साथ 17-इंच के अलॉय व्हील दिए हैं।
अब इतनी हुई रोनिन की शुरुआती कीमत
TVS रोनिन में 225.9cc, 4V ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, SOHC इंजन दिया है, जो 20.4ps की पावर और 19.93Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया है। सुरक्षा के लिए ड्यूल-चैनल ABS की सुविधा भी मिलती है। कीमत में बदलाव के बाद इसके बेस वेरिएंट की कीमत 1.35 लाख रुपये हो गई है, जबकि DS की 1.57 लाख, TD की 1.69 लाख और TD स्पेशल एडिशन की 1.73 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) पहले के समान है।