अगले साल लॉन्च हो सकती है TVS रेट्रोन, जानिए इसके फीचर्स
TVS मोटर कंपनी अगले साल भारत में अपनी एक नई नेकेड स्पोर्ट्स बाइक रेट्रोन को लॉन्च कर सकती है। कंपनी के इस दोपहिया वाहन को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चूका है जिससे हमें इसके डिजाइन और कुछ विशेषताओं के बारे में पता चलता है। कंपनी ने इसमें चौड़े हैंडलबार के साथ एक स्क्रैम्बलर-थीम वाला डिज़ाइन, गोलाकार इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पिलर ग्रैब रेल और अलॉय व्हील लगाया है। आइये जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
कुछ ऐसा होगा बाइक का डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो TVS रेट्रोन को एक डबल क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें सिंगल-पीस सीट, पिलियन ग्रैब रेल, एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, वाइड हैंडलबार और एक सर्कुलर हेडलैंप मिलने की उम्मीद है। बाइक में ऑल-LED लाइटिंग सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ एक गोल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट भी दिए जा सकते हैं। वाहन में ऑफरोअडिंग टायरों के साथ 17-इंच के अलॉय व्हील मिल सकते हैं।
मिलेगा 200cc का इंजन
रिपोर्ट्स के अनुसार TVS रेट्रोन को 200cc वाले सिंगल-सिलेंडर एयर या ऑयल-कूल्ड इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस दोपहिया वाहन के इंजन की ज्यादा जानकारी अभी तक सामने नहीं आई हैं। हालांकि, मोटर को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बाइक को 11 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ लॉन्च किया जायेगा और यह एक लीटर पेट्रोल में लगभग 35 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
बाइक में मिलेंगे ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा के लिए और बाइक को सड़कों पर बेहतरीन संचालन प्रदान करने के लिए TVS रेट्रोन में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक से लैस होने की संभावना है, साथ ही ब्रेक लगाने के दौरान बेहतर हैंडलिंग के लिए डुअल-चैनल ABS भी मिलेगा। आपको बता दें कि वाहन के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की ओर इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे के छोर पर एक मोनो-शॉक यूनिट दिया जाएगा।
ये है बाइक की संभावित कीमत?
TVS रेट्रोन की कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। इसे मई 2022 के आसपास लॉन्च किया जायेगा। भारत में यह बाइक यामाहा FZ 25 और सुजुकी गिक्सर 250 को टक्कर दे सकती है।