LOADING...
TVS रेडर के डेडपूल और वूल्वरिन एडिशन लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत 
TVS रेडर के डेडपूल और वूल्वरिन एडिशन मार्वल किरदारों से प्रेरित है

TVS रेडर के डेडपूल और वूल्वरिन एडिशन लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत 

Aug 26, 2025
04:15 pm

क्या है खबर?

TVS मोटर ने अपनी रेडर सुपर स्क्वाड एडिशन (SSE) रेंज का विस्तार करते हुए मार्वल के 2 सबसे लोकप्रिय किरदारों- डेडपूल और वूल्वरिन से प्रेरित 2 नए आकर्षक वेरिएंट लॉन्च किए हैं। इनकी स्टाइलिंग में बदलाव किए गए हैं, लेकिन कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। डेडपूल और वूल्वरिन के व्यक्तित्व से प्रभावित स्टिकर और स्पोर्टी डेकल्स को शार्प बॉडीवर्क के साथ मिलाकर रेडर 125 के लुक को और भी बेहतर बनाया गया है।

फीचर 

इन सुविधाओ से लैस हैं ये एडिशन 

नए TVS रेडर के नए सुपर स्क्वाड एडिशन (SSE) में मार्वल पात्र- डेडपूल और वूल्वरिन से प्रेरित डेकल्स और ग्राफिक्स हैं। इनमें LED हेडलैंप और टेललैंप, ISG साइलेंट स्टार्ट सिस्टम, इंजन कट-ऑफ के साथ साइड स्टैंड इंडिकेटर और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल अलर्ट, मैसेज नोटिफिकेशन की सुविधा दी गई है। इसके अलावा लेटेस्ट बाइक्स में लो फ्यूल वार्निंग, वॉयस असिस्ट जैसे 85 से ज्यादा फीचर्स वाला कनेक्टेड रिवर्स LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 3 राइड मोड- इको, पावर और बूस्ट उपलब्ध हैं।

पावरट्रेन 

कैसा है इस एडिशन का पावरट्रेन?

परफॉर्मेंस की बात करें तो नई रेडर SSE में 124.8cc का 3-वाल्व, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 6,000rpm पर 11.75Nm का अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ टॉर्क उत्पन्न करता है। इसके साथ ही बूस्ट मोड के साथ iGO असिस्ट भी शामिल है, जो राइडिंग के दौरान जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त गति प्रदान करता है। ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी (GTT) कम गति पर भी बेहतर हैंडलिंग सुनिश्चित करती है। डेडपूल और वूल्वरिन एडिशन की कीमत 99,465 रुपये (एक्स-शोरूम) है।