Page Loader
TVS रेडर बनी कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक, पिछले महीने हुई इतनी बिक्री 
TVS रेडर अप्रैल में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही है (तस्वीर: TVS मोटर)

TVS रेडर बनी कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक, पिछले महीने हुई इतनी बिक्री 

May 18, 2024
07:02 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता TVS मोटर ने पिछले महीने मोटरसाइकिल बिक्री में सालाना आधार पर 24 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। अप्रैल में उसने 1.27 लाख बाइक बेचीं। इसमें सबसे अहम योगदान रेडर 125 का रहा है, जो कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही। अप्रैल में कंपनी 51,098 TVS रेडर बेचने में सफल रही, जो पिछले साल इसी महीने में बिकीं 31,491 की तुलना में सालाना आधार पर 62.26 फीसदी ज्यादा हैं।

अचाचे सीरीज 

अब तक बिकी 8 लाख रेडर 

वित्त वर्ष 2024 में रेडर की बिक्री पर नजर डालें तो इस अवधि में बाइक को 4.78 लाख खरीदार मिले हैं। इसने अपाचे सीरीज को भी पीछे छोड़ दिया, जिसने पिछले वित्त वर्ष 3.78 लाख की बिक्री दर्ज की थी। दूसरी तरफ अप्रैल में भी TVS अपाचे की बिक्री रेडार से कम 45,520 रही। रेडर ग्राहकों में लोकप्रिय बनी हुई है, जिसने केवल 2 साल और 7 महीनों में 8 लाख बिक्री का कीर्तिमान स्थापित किया है।

फीचर 

फीचर से भरपूर है यह कम्यूटर बाइक 

स्पोर्टी स्टाइल रेडर 125 के फीचर्स की बात करें तो इसमें एक स्प्लिट सीट, मस्कुलर फ्यूल टैंक और इंटीग्रेटेड LED DRL के साथ एक LED हेडलैंप मिलता है। इसके अलावा फ्यूल टैंक पर 3D TVS बैज के साथ LED टेल लैंप और एल्यूमीनियम ग्रैब रेल भी है। इसके अलावा दोपहिया वाहन में 5-इंच TFT डिस्प्ले, स्मार्टएक्सकनेक्ट सिस्टम की सुविधा भी दी गई है। मोटरसाइकिल में 124.8cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है और शुरुआती कीमत 95,219 रुपये (एक्स-शोरूम) है।