TVS का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर कल होगा लॉन्च, जानिए इसमें क्या कुछ मिलने की उम्मीद
TVS मोटर का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर बुधवार को लॉन्च होने जा रहा है। यह ऑटो एक्सपो 2018 में प्रदर्शित किए गए क्रेओन कॉन्सेप्ट पर आधारित होगा। यह स्कूटर मस्कुलर और स्पोर्टी लुक के साथ आएगा। इसके नाम को लेकर अभी संशय बना हुआ है। कयास है कि इसे क्रेओन नाम दिया जा सकता है। इसे एनटॉर्क नाम से भी पेश किए जाने की संभावना है, क्याेंकि कंपनी ने 2017 में इस नाम से भी ट्रेडमार्क दाखिल किया था।
मस्कुलर और स्पोर्टी लुक में आएगा नया स्कूटर
दोपहिया वाहन निर्माता ने पूर्व में जारी किए गए टीजर्स में स्कूटर के एप्रन की एक झलक दिखाई, जिसमें यह स्पोर्टी और मस्कुलर नजर आता है। इसकी हेडलाइट और एप्रन क्रेओन कॉन्सेप्ट के समान नजर आती हैं। इसके साथ ही पिछले टीजर में इसका इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिखाया गया था। इससे पता चलता है कि इसमें मल्टीपल डिस्प्ले थीम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ मल्टी-विंडो डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा, इसमें स्मार्टवॉच फीचर भी मिलेगा, जिससे स्कूटर को लॉक-अनलॉक किया जा सकेगा।
105 किमी/घंटे से अधिक की स्पीड से दौड़ेगा स्कूटर
नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के पावर आउटपुट के बारे में कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि इसे क्रेओन कॉन्सेप्ट के समान 4.56kWh की बैटरी के साथ उतारा जा सकता है। यह सिंगल चार्ज में 80 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज दे सकता है। इसकी टॉप स्पीड 105 किमी/घंटे से अधिक हो सकती है। इसकी कीमत 1.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है और यह एथर 450X और ओला S1 प्रो से मुकाबला करेगा।