
TVS वित्त वर्ष 2025 में बेचे 43.30 लाख बाइक-स्कूटर, जानिए मार्च की बिक्री
क्या है खबर?
TVS मोटर ने अपनी बिक्री आंकड़ों का खुलासा किया है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, उसने वित्त वर्ष 2024-25 में कुल 47.44 लाख वाहन बेचे हैं।
यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2023-24 में बिके 41.91 लाख की तुलना में सालाना 13 फीसदी अधिक है।
इसमें दोपहिया वाहनों की बिक्री 12 फीसदी की बढ़त के साथ 43.30 लाख रही है, जबकि थ्री-व्हीर्ल्स की 1.35 लाख रही है।
कुल निर्यात 18 फीसदी वृद्धि के साथ 10.13 लाख से बढ़कर 11.95 लाख हो गया।
मासिक बिक्री
ऐसी रही पिछले महीने बिक्री
भारतीय कंपनी ने मार्च में दोपहिया और तिपहिया वाहनों की कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) में 16.95 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।
पिछले महीने उसने कुल 4.14 लाख वाहन बेचे, जबकि पिछले साल इसी महीने में 3.54 लाख बिक्री रही थी।
इस दौरान दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) 16.16 फीसदी बढ़कर 4 लाख तक पहुंच गई। इस कुल बिक्री में से घरेलू बाजार में 2.97 लाख बिके, जबकि 1.02 लाख का निर्यात हुआ है।
बाइक-स्कूटर
कैसी रही बाइक-स्कूटर की बिक्री?
पिछले महीने TVS मोटरसाइकिल की बिक्री 1.96 लाख रही है, जो पिछले साल इसी महीने में बेची गईं 1.71 लाख बाइक्स की तुलना में सालाना 14.64 फीसदी अधिक है।
कुल दोपहिया वाहनों में स्कूटर की भागीदारी 1.66 लाख रही है, जो पिछले साल इसी अवधि में बिके 1.31 लाख से 26.49 फीसदी की जोरदार वृद्धि दर्शाता है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर i-क्यूब की बिक्री लगभग दोगुनी हो पिछले साल की 15,250 से बढ़कर 26,935 हो गई।