
TVS ने पिछले महीने बिक्री में बनाई 31 फीसदी की बढ़त, 3.64 लाख वाहन बेचे
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी TVS मोटर ने आज (1 दिसंबर) अपने वाहनों की नवंबर में सेल्स रिपोर्ट जारी की है।
इसके अनुसार, इस दौरान कुल 3.64 लाख वाहनों की बिक्री हुई है, जो पिछले साल इसी महीने में बिकीं 2.77 लाख यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 31 फीसदी ज्यादा हैं।
पिछले महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री 3.52 लाख यूनिट रही है, जो पिछले साल के इसी महीने में 2.63 लाख यूनिट थी।
बाइक-स्कूटर
बाइक-स्कूटर की ऐसी रही बिक्री
घरेलू बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री पर नजर डालें तो यह नवंबर में 50 प्रतिशत बढ़कर 2.87 लाख हो गई, जबकि नवंबर, 2022 में 1.91 लाख यूनिट थी।
इस दौरान बाइक्स की बिक्री में सालाना आधार पर 19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1.45 लाख यूनिट से बढ़कर 1.72 लाख यूनिट पर पहुंच गई।
स्कूटर की बिक्री भी 1.35 लाख यूनिट की तुलना में पिछले साल के इसी महीने में बिकीं 83,679 यूनिट से 62 प्रतिशत ज्यादा हैं।
इलेक्ट्रिक स्कूटर
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिकीं 16,000 से ज्यादा यूनिट
TVS ने नवंबर में i-क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की 16,782 यूनिट बेचीं, जो पिछले साल इसी महीने में 10,056 यूनिट थीं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले महीने तिपहिया वाहनों की बिक्री 12,128 यूनिट रही, जबकि नवंबर, 2022 में यह आंकड़ा 13,481 यूनिट रहा था।
पिछले महीने कुल निर्यात पिछले साल के इसी महीने में 84,134 यूनिट से घटकर 75,203 यूनिट रह गया है। बता दें, अक्टूबर में कंपनी ने दोपहिया वाहनों की 4.20 लाख यूनिट की बिक्री की थी।