TVS ला रही नया इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन, जानिए कब देगा दस्तक
TVS मोटर भारतीय बाजार में एक नया इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसे अगले साल मार्च तक लॉन्च करने की तैयारी है। आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी के लाइनअप में तीसरा EV मॉडल होगा। इस EV के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसकी पुष्टि कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) ने एक निवेशक बैठक के दौरान ही कर दी थी कि इस वित्तीय वर्ष में इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में एक नया उत्पाद जोड़ा जाएगा।
XL हो सकता है अगला इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन
मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि आगामी स्कूटर TVS जुपिटर या XL इलेक्ट्रिक हो सकता है। दोपहिया वाहन निर्माता ने भारत में 2 नाम XL EV और E-XL नाम ट्रेडमार्क कराए हैं। ऐसे में संभावना है कि कंपनी अपने लोकप्रिय मॉडल XL को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करेगी। इसे अगले साल की शुरुआत में 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में पेश किए जाने के बाद मार्च, 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है।
इलेक्ट्रिक बाइक पर भी काम कर रही कंपनी
नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के अलावा कंपनी एक नई इलेक्ट्रिक बाइक पर भी काम कर रही है और इसका विकास पहले से ही ट्रैक पर है। वर्तमान में दोपहिया वाहन निर्माता TVS i-क्यूब स्कूटर पेश करती है, जो 2.2kWh, 3.4kWh और 5.1kWh बैटरी पैक विकल्पों के साथ 5 वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 94,999 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसके अलावा TVS X प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर भी कंपनी के लाइनअप का हिस्सा है।