Page Loader
TVS i-क्यूब पर फेस्टिव ऑफर में मिल रही जबरदस्त छूट, जानिए कितना होगा फायदा 
TVS i-क्यूब पर फेस्टिव ऑफर में जबरदस्त छूट मिल रही है (तस्वीर: TVS मोटर)

TVS i-क्यूब पर फेस्टिव ऑफर में मिल रही जबरदस्त छूट, जानिए कितना होगा फायदा 

Oct 02, 2024
04:25 pm

क्या है खबर?

TVS मोटर ने i-क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर पर त्योहारी सीजन ऑफर घोषित किया है। इस पर आप 30,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। 2.2kWh बैटरी पैक वाले वेरिएंट पर 17,300 रुपये का कैशबैक मिलेगा। कुछ बैंक कार्ड पर 7,700 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक भी पा सकते हैं। इसके अलावा 3.4kWh बैटरी वाले वेरिंएट पर 20,000 रुपये का कैशबैक है और विशेष बैंक कार्ड से 10,000 रुपये की अतिरिक्त बचत हो सकती है। i-क्यूब S फ्री एक्सटेंडेड वारंटी भी मिलेगी।

फीचर 

इन सुविधाओं से लैस है i-क्यूब

TVS i-क्यूब में क्रिस्टल क्लियर LED हैडलैंप, LED टेल लैंप और एक इल्युमिनेशन लोगो दिया गया है। इसके साथ ही यह इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन TFT क्लस्टर, जियो फैन्सिंग, रिमोट बैटरी चार्ज स्टेटस, नेविगेशन असिस्ट, लास्ट पार्क लोकेशन, इनकमिंग कॉल एलर्ट/ SMS एलर्ट जैसी बेहतरीन सुविधाओं के साथ आता है। इसके अलावा यह स्कूटर स्मार्टकनेक्ट प्लेटफॉर्म से लैस है और रीजनरेटिव ब्रेकिंग, ओवर-स्पीड एलर्ट सहित 118 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर के साथ आता है।

कीमत 

इतनी है स्कूटर की कीमत 

i-क्यूब का 2.2kWh बैटरी पैक वेरिएंट 75 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है और इसकी टॉप स्पीड 75 किमी/घंटा है। इसकी बैटरी को 0-80 फीसदी चार्ज होने में 2 घंटे 45 मिनट लगते हैं। दूसरी तरफ 3.04kwh वेरिएंट एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है और इसकी बैटरी को 4 घंटा 30 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। इनकी शुरुआती कीमत क्रमश: 89,999 रुपय और 1.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।